Pro Kabaddi 2023-24: 3 खिलाड़ी जिन्होंने PKL 10 में पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये

PKL 10 के जयपुर लेग में घरेलू टीम के डिफेंडरों का जलवा रहा
PKL 10 के जयपुर लेग में घरेलू टीम के डिफेंडरों का जलवा रहा

PKL 10 (Pro Kabaddi 2023-24) के जयपुर लेग का आयोजन 12 से 17 जनवरी तक हुआ और इसमें भी कुल 11 मैच खेले गये। घरेलू लेग के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 14 मैचों में 10 जीत के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। पुनेरी पलटन की टीम दूसरे और दबंग दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

PKL 10 के सातवें हफ्ते में जयपुर पिंक पैंथर्स ने 4 मैचों में लगातार 4 जीत दर्ज की और इसमें उनके डिफेंस का अहम योगदान रहा। जयपुर पिंक पैंथर्स के 4 डिफेंडरों ने 10 या उससे टैकल पॉइंट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें से टॉप 3 के बारे में हम बात करेंगे।

आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 10 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये:

# अंकुश (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 12 टैकल पॉइंट

PKL 10 के जयपुर लेग में जयपुर पिंक पैंथर्स के लेफ्ट कॉर्नर अंकुश ने बढ़िया प्रदर्शन किया और 4 मैचों में 12 टैकल पॉइंट लिए, जिसमें एक हाई 5 शामिल था। तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन के खिलाफ टीम की जीत में 3-3 टैकल पॉइंट लेने के बाद यू मुंबा के खिलाफ अंकुश ने सिर्फ 1 पॉइंट लिया। हालाँकि हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ टीम की एकतरफा जीत में अंकुश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 टैकल पॉइंट लिए।

# रज़ा मीरबघेरी (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 12 टैकल पॉइंट

जयपुर लेग में घरेलू टीम के प्रमुख डिफेंडर रज़ा मीरबघेरी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 4 मैचों में उन्होंने भी 12 टैकल पॉइंट लिए, जिसमें एक हाई 5 शामिल था। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ टीम की जीत में मीरबघेरी का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा और इसमें उन्होंने 5 टैकल पॉइंट लिए। पुनेरी पलटन के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद मीरबघेरी ने यू मुंबा के खिलाफ 3 और हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 3 टैकल पॉइंट लिए।

# सुनील कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 11 टैकल पॉइंट

जयपुर लेग में जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान और बेहद अहम डिफेंडर सुनील कुमार ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 4 मैचों में 11 टैकल पॉइंट लिए, हालाँकि इसमें एक हाई 5 भी शामिल था। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 1 पॉइंट लेने के बाद सुनील ने पुनेरी पलटन के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और 5 टैकल पॉइंट लिए।

इसके बाद यू मुंबा के खिलाफ सुनील ने फिर से सिर्फ 1 पॉइंट लिया, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ आखिरी लेग मैच में उन्होंने फिर से बढ़िया प्रदर्शन किया और 4 टैकल पॉइंट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now