प्रो कबड्डी 2018, आज के मैच: कब, कहां और कैसे लाइव देखें?

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के चेन्नई लेग में बुधवार को भी दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला जोन ए की यू-मुम्बा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होगा। दूसरा मैच जोन बी की तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों मुकाबले चेन्नई के जवाहर लाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे।

यू-मुम्बा ने अब तक एक मुकाबला खेला है और यह टाई रहा है। अंकों की बात करें तो तालिका में 3 अंकों के साथ यह टीम दिल्ली और गुजरात के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। कोशिश यही रहेगी कि आज एक लम्बी छलांग लगाई जाए। जयपुर पिंक पैंथर्स टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

तमिल थलाइवाज जोन बी में अब तक तीन मुकाबले खेलकर टॉप पर है। इस दौरान उन्हें 2 मैचों में हार और एक में जीत मिली है। दूसरी तरफ बेंगलुरु बुल्स की टीम इस सीजन में पहली बार कोर्ट पर उतरेगी।

पुनेरी पलटन के खिलाफ यू-मुम्बा की टीम अच्छी रक्षात्मक रणनीति अपना रही थी लेकिन अंतिम क्षणों में वे इसे कामयाब नहीं रख पाए। जयपुर की टीम यह जरुरु चाहेगी कि पहले मुकाबले में जीत के साथ आगाज करे। अनूप कुमार की अगुआई में यह टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। सिद्धार्थ देसाई और फजल अत्रचाली ने यू-मुम्बा की तरफ से प्रभावित किया है।

अपने स्टार रेडार रोहित कुमार को रिटेन रखने के बाद बेंगलुरु बुल्स की टीम काफी शानदार नजर आ रही है। पिछले सीजन में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले महेंदर सिंह और आशीष कुमार के पास एक बार फिर रक्षा पंक्ति की जिम्मेदारी रहेगी।

मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

यू-मुम्बा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा, तो तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स के बीच मैच रात 9 बजे शुरू होगा। दोनों मुकाबलों का सीधा प्रसारण Star Sports 2, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now