प्रो कबड्डी 2019: एलिमिनेटर 1 और एलिमिनेटर 2 के मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें ?

14 अक्टूबर को खेले जाएंगे दोनों एलिमिनेटर मुकाबले
14 अक्टूबर को खेले जाएंगे दोनों एलिमिनेटर मुकाबले

प्रो कबड्डी लीग में 14 अक्टूबर को प्ले-ऑफ़ मुकाबले शुरू होंगे। इस दौरान एलिमिनेटर 1 और एलिमिनेटर 2 होंगे। पहले एलिमिनेटर में यूपी योद्धा का मुकाबला गत विजेता बेंगलुरु बुल्स से होगा, तो दूसरे एलिमिनेटर में यू मुम्बा का मैच हरियाणा स्टीलर्स से होगा। दोनों ही मुकाबले अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में होगा।

यूपी योद्धा की टीम इस मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को आखिरी लीग मुकाबले में हराकर आ रही है। यूपी की टीम ने लीग स्टेज का अंत तीसरे स्थान के साथ किया, तो बेंगलुरु बुल्स छठे स्थान पर रही। हालांकि दोनों टीमों के बीच हुए 8 मुकाबलों में से बुल्स की टीम ने 5 जीते हैं, तो यूपी की टीम सिर्फ 3 ही मैच जीत पाई है।

यह भी पढ़ें: गत विजेता बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रोहित कुमार की प्लेऑफ में वापसी को लेकर अहम जानकारी सामने आई

गत विजेता बुल्स की टीम जहां अपने स्टार खिलाड़ी पवन सेहरावत के ऊपर निर्भर है, तो टीम का डिफेंस नियमित तौर पर अच्छा नहीं कर पाया है। बुल्स को उम्मीद होगी कि उनके कप्तान रोहित कुमार एलिमिनेटर मैच में वापसी करेंगे, क्योंकि उनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है। दूसरी तरफ यूपी योद्धा की टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। डिफेंस में कप्तान नितेश कुमार, सुमित और आशु अच्छा कर रहे हैं, तो रेडिंग में श्रीकांत जाधव, रिशांक देवाडिगा और सुरेंदर ने प्रभावित किया है।

दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले की बात की जाए तो हरियाणा स्टीलर्स को अपने आखिरी लीग मुकाबले में यू मुंबा ने हराया था। हरियाणा के रेडर्स अच्छा कर रहे हैं, तो उनका डिफेंस उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है। दूसरी तरफ मुंबई के रेडर्स ने अच्छा किया, तो कप्तान फजल अत्राचली औऱ संदीप नरवाल ने डिफेंस का जिम्मा संभाला हुआ है। इस मुकाबले से पहले हरियाणा स्टीलर्स के रेडर नवीन ने कहा,

इस समय हमारा ध्यान अपना सर्वश्रेष्ठ खेल देने और फाइनल में पहुंचने पर हैं। मुंबई के खिलाफ हुए पिछले मैच में हमने कुछ गलतियां की थी। हालांकि उस मैच से यह जाहिर हुआ कि हमें कहां सुधार करना है । हम अपनी गलतियों में सुधार करेंगे और मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद करेंगे। ट्रेनिंग सेशन के दौरान हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। प्लेऑफ के लिए हमने अपनी ट्रेनिंग के लिए थोड़ा बदलाव किया। मुझे लगता है कि प्लेऑफ में हमें स्थिर रहना होगा, क्योंकि यह मुकाबला तनावपूर्ण परिस्थिति में होने वाला है।

दोनों ही एलिमिनेटर मुकाबले काफी रोमांक होने की उम्मीद है। हालांकि देखनेा होगा कि कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती हैं।

मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

यूपी योद्धा vs बेंगलुरु बुल्स के बीच पहला एलिमिनेटर मुकाबला शाम 7:30 बजे से और यू मुम्बा vs हरियाणा स्टीलर्स के बीच दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही मुकाबले अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में होंगे। इस मैच को इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार ऐप पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

Kabaddi News Hindi, सभी मैचों के नतीजे, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now