प्रो कबड्डी 2019: गत विजेता बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रोहित कुमार की प्लेऑफ में वापसी को लेकर अहम जानकारी सामने आई 

रोहित कुमार
रोहित कुमार

प्रो कबड्डी 2019 का लीग स्टेज समाप्त हो चुका है और प्लेऑफ के लिए 6 टीमें तैयारी कर रही है। गत विजेता बेंगलुरु बुल्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और वो पहले एलिमिनेटर में 14 अक्टूबर को यूपी योद्धा के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेंगे। हालांकि टीम को अपने आखिरी लीग मुकाबले में ही यूपी योद्धा के खिलाफ शिकस्त मिली थी।

टीम के नियमित कप्तान रोहित कुमार चोट के कारण पिछले 5 मुकाबले नहीं खेल पाए हैं। टीम को कुछ मुकाबलों में उनके अनुभव की कमी भी खली। भले ही पवन सेहरावत अपनी तरफ से पूरा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बड़े मुकाबलों में टीम को उनके अनुभव की जरूरत होगी।

प्रो कबड्डी 2019: प्ले ऑफ में होने वाले सभी मैचों और टीमों को मिलने वाली प्राइज मनी की पूरी जानकारी

पवन सेहरावत ने रोहित कुमार की वापसी के बारे में पूछे जाने पर कहा, "99 प्रतिशत चांस हैं कि रोहित कुमार प्लेऑफ में खेलते हुए नजर आएंगे। एक प्रतिशत अभ्यास के बाद इस बात का फैसला होगा। हालांकि मुझे यकीन है कि एलिमिनेटर में वो टीम की कप्तानी करेंगे।"

बेंगलुरु बुल्स की इस सीजन की सबसे सबसे बड़ी कमी उनकी डिफेंस रही है, जोकि लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। यूपी योद्धा के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम की डिफेंस ने सबसे ज्यादा निराश किया था। इसके अलावा एलिमिनेटर में भी बुल्स का सामना यूपी से ही होना है और उस मैच को लेकर पवन ने साफ किया कि प्लेऑफ में दोनों टीमों के ऊपर पूरा दबाव होने वाला है और उनकी टीम पूरी तरह से इस चुनौती के लिए तैयार है।

गत विजेता बुल्स की टीम की नजर पहले एलिमिनेटर में यूपी योद्धा को हराने पर होगी और अगर ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो टीम का सामना पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली के खिलाफ 16 अक्टूबर को होगा।

Kabaddi News Hindi, सभी मैचों के नतीजे, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now