प्रो कबड्डी 2019: PKL के सातवें सीजन का पूरा शेड्यूल और टाइम टेबल 

परदीप नरवाल से पीकेएल के सातवें सीजन में काफी उम्मीद होने वाली हैं
परदीप नरवाल से पीकेएल के सातवें सीजन में काफी उम्मीद होने वाली हैं

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का पूरा कार्यक्रम घोषित हो गया है। सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हैदराबाद से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर 2019 को खेला जाएगा। पहले मैच में घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस का मुकाबला दूसरे सीजन की चैंपियन टीम यू-मुंबा के खिलाफ होगा। इसके अलावा पहले दिन ही गत विजेता बेंगलुरु बुल्स भी 3 बार की पूर्व चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स के खिलाफ खेलेगी।

आपको बता दें कि पिछले दो सीजन के मुकाबले इस बार फॉर्मेट में बड़ा बदलाव हुआ है। इस सीजन में इंटर-जोनल, इंट्रा-जोनल और वाइल्ड कार्ड मैचों को हटा दिया गया है। यह सीजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो बार खेलेंगी।

हर एक टीम को ग्रुप स्टेज में 22 मैच खेलने होंगे और शीर्ष पर रहने वाली 6 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस बार प्लेऑफ के फॉर्मेट में भी बदलाव हुआ है। पहले एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सामना छठे स्थान पर रहने वाली टीम के खिलाफ होगा, तो दूसरे एलिमिनेटर में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम का मैच पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम के साथ होगा। दोनों एलिमिनेटर 14 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

इसके बाद सेमीफाइनल 1 में पहले स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला पहला एलिमिनेटर जीतने वाली टीम और सेमीफाइनल 2 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम और एलिमिनेटर 2 की विजेता टीम के बीच 16 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 19 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

इसके अलावा प्लेऑफ के मुकाबले कहां खेले जाएंगे, इस बात का ऐलान अभी नहीं हुआ है। पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी पंचकुला में मुकाबले खेले जाएंगे।

सभी लेग मुकाबले इस प्रकार खेले जाएंगे:

1- हैदराबाद लेग (तेलुगु टाइटंस): 20 जुलाई से 26 जुलाई।

2- मुंबई लेग (यू मुंबा): 27 जुलाई से 2 अगस्त।

3- पटना लेग (पटना पाइरेट्स): 3 अगस्त से 9 अगस्त ।

4- अहमदाबाद लेग (गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स): 10 अगस्त से 16 अगस्त।

5- चेन्नई लेग (तमिल थलाइवाज): 17 अगस्त से 23 अगस्त।

6- दिल्ली लेग (दबंग दिल्ली): 24 अगस्त से 30 अगस्त।

7- बैंगलोर लेग (बेंगलुरू लेग): 31 अगस्त से 6 सितंबर।

8- कोलकाता लेग (बंगाल वॉरियर्स): 7 सितंबर से 13 सितंबर।

9- पुणे लेग (पुनेरी पलटन): 14 सितंबर से 20 सितंबर।

10- जयपुर लेग (जयपुर पिंक पैंथर्स): 21 सितंबर से 27 सितंबर।

11- पंचकुला लेग (हरियाणा लेग): 28 सितंबर से 4 अक्टूबर।

12- ग्रेटर नोएडा लेग (यूपी योद्धा): 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का पूरा शेड्यूल यहां पढ़ें

Quick Links

App download animated image Get the free App now