प्रो कबड्डी लीग 2018: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने यू-मुंबा को हराया, सिद्धार्थ देसाई ने परदीप नरवाल को पीछे छोड़ा

Enter caption

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने अपने होम लेग में हुए अहम मुकाबले में यू-मुंबा को 39-35 से शिकस्त देते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुजरात ने अपने होम में 3 मुकाबलों में जीत हासिल की, 1 में उन्हें हार मिली और एक मुकाबला उनका टाई रहा। इसी के साथ मुंबई के खिलाफ गुजरात की यह 5वीं जीत है।

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के लिए रेडिंग में जीत के नायक के प्रपंजन रहे, जिन्होंने सुपर 10 लगाया, तो डिफेंस में परवेश भैंसवाल ने जबरदस्त खेल दिखाया और 6 पॉइंट हासिल किए। मुंबई के लिए सिद्धार्थ देसाई ने सुपर 10 लगाया, लेकिन अंत में वो काफी नहीं था। हालांकि दूसरे हाफ में कमजोर खेल के कारण मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।

हाफ समय तक यू-मुंबा ने 21-16 से बढत बना ली थी। दोनों ही टीमों के डिफेंडर्स पहले हाफ में शांत रहे हैं और निश्चित ही पहले हाफ में मुंबई के रेडर्स ने बेहतर खेल दिखाया, जिसके कारण पहले हाफ में गुजरात के खिलाफ मुंबई ने बढ़त बनाई। सिद्धार्थ देसाई ने एक बार फिर अपनी फॉर्म जारी रखी और 9 अंक हासिल किए, जिसके दम पर मुंबई ने गुजरात को ऑलआउट भी किया। गुजरात के लिए प्रपंजन ने अच्छा कार्य किया।

दूसरे हाफ में यू-मुंबा ने अपनी बढ़त को बरकरार रखने का प्रयास किया, लेकिन गुजरात ने मैच में परवेज और रेडर्स के मिश्रित प्रदर्शन के दम पर जबरदस्त वापसी की और यू-मुंबा को ऑलआउट किया, जिसके कारण दोनों टीमों के बीच अंतर काफी कम हो गया। इसके बाद जल्द ही गुजरात ने नहीं सिर्फ मैच में बढ़त बनाई, बल्कि एक बार फिर वो ऑलआउट करने के करीब आए और मैच के 37वें मिनट में उन्होंने मुंबई को ऑलआउट भी किया। इसके बाद मुंबई की टीम गुजरात को पछाड़ नहीं पाई और अंत में उन्हें सिर्फ एक अंक से ही संतोष करना पड़ा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now