प्रो कबड्डी लीग 2018: जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन के बीच रोमंचक मुकाबला 30-30 से टाई रहा

Enter caption

जयपुर पिंक पैंथर्स औऱ पुनेरी पलटन के बीच खेला गया प्रो कबड्डी लीग का 78वां मुकाबला 30-30 से टाई रहा। इस मैच के परिणाम से अंक तालिका में कोई भी फेरबदल नहीं हुआ, लेकिन जयपुर को थोड़ी राहत जरूर मिली होगी, क्योंकि वो एक और मुकाबले हारते-हारते रह गए।

जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए एक बार फिर स्टार दीपक निवास हूडा रहे, जिन्होंने शानदार सुपर 10 लगाया। हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, क्योंकि टीम ने दूसरे हाफ में काफी लचर प्रदर्शन किया। पुणे के लिए उनके कप्तान गिरीश ने 6 टैकल पॉइंट हासिल किए।

पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने 17-10 से बढ़त बना ली थी। मैच की शुरूआत में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पकड़ बनाई और पिछले मैचों की तुलना में रेडर्स और डिफेंडर्स द्वारा ज्यादा गलतियां देखने को नहीं मिली। इसी के कारण वो पुनेरी पलटन को ऑलआउट करने में भी कामयाब हुए, जिसमें टीम के स्टार ऑलराउंडर दीपक निवास हूडा की भी बेहद अहम भूमिका रही। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन के लिए सिर्फ कप्तान गिरीश मारूती एर्नाक ही डिफेंस में अंक लाए, जिसके कारण ही वो पहले हाफ के बाद 7 पॉइंट से पिछड़ गए थे।

पुनेरी पलटन ने दूसरी हाफ की शुरूआत बेहद शानदार तरीके से की और दोनों टीमों के बीच फासले को काफी हद तक कम भी किया। पुणे की टीम जयपुर को ऑलआउट करने के काफी करीब भी आए, लेकिन दीपक निवास हूडा ने ना सिर्फ अपनी टीम को संकट से बचाया, बल्कि बढ़त को भी आगे लेकर गए। हालांकि मैच के 33वें मिनट में पुणे ने टीम ने आखिरकार जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑलआउट किया, जिससे मुकाबला बराबरी पर आ गया। इस मैच में पुणे ने एक्सट्रा के तौर पर काफी पॉइंट हासिल किए, जो दिखाता है कि किस तरह जयपुर ने बढ़त बनाने के बावजूद गलतियां की और पुणे को मैच में वापसी का मौका दिया। मैच के अंतिम मिनट में पुणे के पास दो पॉइंट की बढ़त थी, लेकिन पहले डिफेंस और फिर दीपक ने रेड में पॉइंट दिलाते हुए इस मैच को टाई कराया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now