Pro Kabaddi League: पटना पाइरेट्स ने जीता रोमांचक मुकाबला, दिग्गज खिलाड़ी ने टीम को दिलाई जीत

PKL 8 का छठा मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच हुआ (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 का छठा मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच हुआ (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के छठे मुकाबले में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने 42-39 से हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelars) को हराते हुए रोमांचक तरीके से PKL के इस सीजन का पहला मुकाबला जीता। दिग्गज रेडर मोनू गोयत (Monu Goyat) ने सुपर 10 (15 पॉइंट) लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

PKL 8 के छठे मुकाबले में पटना पाइरेट्स के लिए मोनू गोयत ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

हरियाणा स्टीलर्स ने पहले हाफ के बाद 22-18 से बढ़त बना ली थी। हरियाणा स्टीलर्स ने जबरदस्त शुरुआत की और वो जल्द ही पटना पाइरेट्स को ऑलआउट करने के करीब आ गए थे। पटना ने पहले सुपर टैकल किया और फिर सचिन ने रेड में 2 पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम को बचाया। विकास कंडोला ने शुरुआत से ही अपनी टीम के लिए रेडिंग में पॉइंट्स हासिल किए। पटना के लिए भी उनके कप्तान प्रशांत कुमार राय ने अहम पॉइंट्स हासिल किए। पटना की टीम जब हरियाणा को ऑलआउट करने के करीब आई तभी रोहित गुलिया ने सुपर रेड लगाते हुए 4 पॉइंट्स हासिल किए और हरियाणा की तरफ मैच का रुख बदला। मैच के 14वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार पटना पाइरेट्स को ऑलआउट किया। हरियाणा ने अपनी बढ़त को अच्छे से बरकरार ऱखा, लेकिन पटना ने भी दोनों टीमों के बीच अंतर को कम किया।

पटना पाइरेट्स ने दूसरे हाफ की जबरदस्त शुरुआत की और 25वें मिनट में उन्होंने हरियाणा स्टीलर्स को ऑलआउट करते हुए मैच में बढ़त बनाई। इस बीच पटना के लिए मोनू गोयत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 भी पूरा किया। हरियाणा की टीम ने दो शानदार सुपर टैकल करते हुए अंतर दोनों टीमों के बीच के अंतर को काफी कम किया। मोनू गोयत ने सुपर रेड किया और हरियाणा ऑलआउट के काफी करीब आ गई थी। हालांकि हरियाणा ने एक और सुपर टैकल करते हुए खुद को बचाया। उनके लिए सुरेंदर नाडा ने हाई 5 भी लगाया। पटना भले ही हरियाणा को ऑलआउट नहीं कर पाई, लेकिन सचिन ने मैच की आखिरी रेड में दो पॉइंट्स हासिल करते हुए अपनी टीम की जीत को पक्का किया।

इस मैच में मोनू गोयत के अलावा पटना पाइरेट्स के लिए कप्तान प्रशांत कुमार राय और सचिन ने भी 7-7 पॉइंट्स हासिल किए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए रोहित गुलिया (10) ने सुपर 10 लगाया, तो सुरेंदर नाडा (5) और जयदीप कुलदीप (5) ने हाई 5 लगाया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now