Rio Olympics 2016, India, Badminton : साइना नेहवाल ने संघर्षपूर्ण मैच में लोहानी विसेंटे को हराया

भारत की सितारा महिला शटलर साइना नेहवाल ने रियो ओलंपिक्स 2016 में अपना अभियान संघर्षपूर्ण जीत के साथ शुरू किया। साइना ने ब्राजील की लोहानी विसेंटे को 39 मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में 21-17, 21-17 से हराया। भारतीय शटलर को पहले सेट से ही ब्राजीली खिलाड़ी ने कड़ी स्पर्धा दी। साइना ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए बढ़त के साथ सेट जीता। पहले सेट में एक समय साइना 9-6 से आगे थी, लेकिन विसेंटे ने जबर्दस्त वापसी की और स्कोर 10-10 से बराबर कर दिया। फिर पहले सेट के इंटरवल से पहले का अंक साइना ने हासिल किया और स्कोर 11-10 करके देशवासियों को राहत की सांस दिलाई। पहले सेट के दूसरे हाफ में भी साइना अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्षरत दिखी। एक समय स्कोर 17-17 की बराबरी पर पहुंच गया था, तब साइना ने लगातार चार अंक लेकर सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट का पहला अंक विसेंटे ने हासिल किया। इसके बाद साइना ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए एक समय 6 अंकों की बढ़त हासिल की और दूसरे सेट के इंटरवल तक स्कोर 11-6 से अपने पक्ष में किया। मगर विसेंटे हार मानने को तैयार नहीं थी। ब्राजीली शटलर ने साइना को खूब परेशान किया और स्कोर एक समय 11-14 कर दिया। फिर साइना ने कुछ दमदार स्मैश और क्रॉस क्रॉस शॉट खेले और मुकाबला जीता।


मैच का स्कोर : साइना ने लोहनी को 21-17, 21-17 से हराया

साइना ने क्रॉस शॉट स्मैश मारा, विसेंटे ने रोका लेकिन शटल नेट पर जा गिरी....साइना ने सेट 21-17 से जीता


विसेंटे ने स्मैश मारा और स्कोर 20-17 किया


ब्राजीली खिलाड़ी ने लगातार दो अंक हासिल किए और स्कोर 20-16 किया


साइना मैच जीतने के बेहद करीब पहुंची, अब स्कोर 20-14 से अपने नाम किया


ड्रॉप शॉट के बीच साइना ने जबर्दस्त जजमेंट दिखाते हुए जोरदार स्मैश मारा और स्कोर 19-14 से अपने नाम किया


साइना ने बॉडीलाइन पर जोरदार स्मैश मारा और बढ़त बनाते हुए स्कोर 17-14 किया


ब्राजील के प्रशंसक विसेंटे की जमकर हौसलाअफजाई कर रहे हैं, साइना पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश


साइना ने बढ़त 16-12 से अपने पक्ष में की


विसेंटे से क्रॉस कोर्ट ड्रॉप शॉट बैकहैंड का खेला और स्कोर 11-14 किया विसेंटे ने लगातार दो अंक हासिल किए और स्कोर 10-14 किया, सर्विस पर ड्रॉप शॉट खेलने गई साइना लेकिन विफल रही


भारतीय शटलर ने बाएं तरफ फ्लैट शॉट मारकर बढ़त मजबूत करते हुए स्कोर 14-8 स्कोर किया


ब्राजीली खिलाड़ी ने तीन अंक लगातार हासिल किए, फिर साइना ने जोरदार वापसी करते हुए स्कोर 12-8 किया


एक और शानदार शॉट और विसेंटे ने अंतर कम करके 8-11 स्कोर किया


विसेंटे से इंटरवल का अगला अंक अपने नाम किया और अंतर को 6-11 से कम किया


साइना ने 6 अंकों की बढ़त बनाई। दूसरे सेट के इंटरवल के बाद साइना 11-5 से आगे


साइना का शानदार प्रदर्शन जारी, स्कोर उनके पक्ष में अब 10-5 हुआ


साइना ने खेला कमाल और अपनी बढ़त तीन अंकों की बनाई


साइना और विसेंटे के बीच चल रहा है जोरदार मुकाबला, भारतीय शटलर को मिली दो अंक की बढ़त, अब स्कोर हुआ 7-5


साइना एक बार फिर अपने शॉट चूक रही हैं और ब्राजीली खिलाड़ी ने स्कोर 4-5 करके वापसी की


दूसरे सेट में साइना ने दमदार खेल दिखाया और 5-2 की बढ़त हासिल की


पहला सेट साइना नेहवाल ने 20 मिनट में 21-17 से जीता, ब्राजीली खिलाड़ी को घरेलू प्रशंसकों का भरपूर समर्थन प्राप्त है। साइना को इस मुकाबले के पहले सेट में कड़ी स्पर्धा मिली, लेकिन भारतीय शटलर ने अपने अनुभव का पूरा लाभ लेकर सेट जीता। अब अगले सेट में साइना जरुर शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगी।


साइना नेहवाल ने फिर शानदार खेल दिखाते हुए पहला सेट 21-17 से अपने नाम किया


मैच बहुत ही रोमांचक होते जा रहा है, साइना ने लगातार दो अंक हासिल किए और अब स्कोर उनके पक्ष में 19-17


साइना को मिली फिर कड़ी टक्कर, ब्राजीली शटलर ने स्कोर 17-17 से बराबर किया


रोमांचक सेट में साइना ने फिर अंक हासिल किया और 17-16 से बढ़त बनाई


विसेंटे ने मौके का फायदा उठाया और स्कोर 16-16 से बराबर किया


साइना ने शानदार खेल दिखाया और विसेंटे को बैकहैंड पर धकेलकर एक अंक हासिल किया, स्कोर साइना-16-15


ब्राजीली शटलर का पलटवार, स्कोर 15-15 से बराबर


भारतीय महिला शटलर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए स्कोर 15-14 किया


साइना ने विसेंटे को कोई मौका नहीं दिया और स्कोर 14-14 से बराबर किया


विसेंटे ने कड़ी चुनौती पेश की और एक अंक की बढ़त हासिल की, साइना 13-14 से पीछे


साइना ने अच्छे से अंक हासिल किया और एक अंक की बढ़त बनाई, अब स्कोर भारत-13, ब्राजील-12


दूसरे इंटरवल में ब्राजील की विसेंटे भी शानदार प्रदर्शन कर रही है और स्कोर अब 12-12 से बराबर हो गया है


साइना ने जून के बाद अब कोर्ट पर स्पर्धात्मक मैच खेलने के लिए वापसी की है। वह कोर्ट पर अपने पैर जमाकर जबर्दस्त प्रदर्शन करना चाहेंगी


साइना ने पहले गेम के पहले इंटरवल में 11-10 से बढ़त बनाई। क्या वह सेट जीतने में कामयाब होंगी?


ब्राजील की विसेंटे की जबर्दस्त वापसी, स्कोर 10-10 से बराबर किया


साइना का जबर्दस्त प्रदर्शन, जोरदार स्मैश का भी बखूबी प्रदर्शन... स्कोर साइना के पक्ष में 10-9 हुआ


साइना का अनुभव उनके काम आ रहा है, उन्होंने 9-6 की बढ़त बनाई


साइना का जबर्दस्त प्रदर्शन, पहले गेम का पहला इंटरवल जीतने के करीब पहुंची, 8-5 की बढ़त बनाई


अब तक मैच में सबसे लंबी रैली 19 अंक ही हुई हैं, जिसमें साइना ने अंक हासिल किया, अब उनकी बढ़त 7-4 की हुई


लोहानी ने भी दिखाया दम, साइना से खींचे शॉट और स्कोर 4-6 किया


साइना का शानदार खेल जारी, ब्राजील की लोहानी के हौसले पस्त करते हुए उन्होंने 6-3 की बढ़त बनाई


साइना ने फिर शानदार खेल दिखाते हुए 4-2 की बढ़त बनाई


साइना का शानदार स्मैश और उन्होंने बढ़त 3-2 से बनाई


पहला अंक ब्राजील की लोहिनी ने हासिल किया, फिर साइना ने भी शानदार खेल दिखाते हुए स्कोर 1-1 से बराबर किया


Bad day for #India. Excellent start by #sindhu. Relief. Now eyes on #SainaNehwal match.@NSaina @Pvsindhu1 @sakal_cityspeak #Rio2016

— Siddharth Sakaal (@latkarsiddharth) August 11, 2016


अभी कोर्ट पर दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसकी वजह से साइना का मैच देरी से शुरू होगा। तब तक आप यहां साइना नेहवाल के बारे में 10 रोचक जानकारियां पढ़ सकते हैं।


नमस्कार, बैडमिंटन स्पर्धा के महिला सिंगल्स के ग्रुप 'जी' के मैच आपका स्वागत है। भारत की साइना नेहवाल का मुकाबला ब्राजील की लोहानी विसेंटे से हो रहा है। इस मैच में भारतीय स्टार शटलर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इससे पहले पीवी सिंधु ने ग्रुप 'एम' के मैच में हंगरी की लॉरा सरोसी को सीधे सेटों में 21-8, 21-9 से हरा दिया। भारत की बैडमिंटन स्पर्धा में शुरुआत निराशाजनक रही। महिला डबल्स के पहले मैच में ज्वाला गुट्टा/अश्विनी पोनप्पा को जापान की से शिकस्त झेलना पड़ी। इसके बाद पुरुष डबल्स मैच में भारत के मनु अत्री और सुमीत रेड्डी ग्रुप डी के मैच में इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंद्र सेतियावान की जोड़ी ने सीधे सेटों में 18-21, 13-21 से हार गए। देश को अपने सितारा महिला शटलर साइना नेहवाल से पदक की उम्मीद है। साइना भी मुकाबला जीतकर देशवासियों को खुश करना चाहेंगी।


रियो ओलंपिक्स 2016 में भारत को बैडमिंटन में पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद साइना नेहवाल से है। साइना अपने तीसरे ओलंपिक्स में भाग ले रही हैं और उन्हें इस बात का भी अंदाजा है कि देश को उनसे पदक की उम्मीद कम नहीं है।

26 वर्षीय साइना 12 जून 2016 के बाद अपना पहला मैच खेल रही हैं। वह स्थानीय शटलर लोहानी विसेंटे के खिलाफ रियोसेन्ट्रो पवेलियन में मैच खेलेंगी। इसमें कोई संदेह नहीं कि साइना को पहले सप्ताह में भारतीय दल के मिश्रित प्रदर्शन का एहसास है। भारत अब तक एक भी पदक नहीं जीत पाया है। अगर वह जीतने में कामयाब रही तो जरुर भारत को पदक दिलाने का पूरा जोर लगाएंगी। साइना हालांकि पिछले वर्ष से चोटों से जूझ रही हैं। उन्होंने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप्स से वापसी की थी और अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। साइना की विरोधी लोहानी विसेंटे की कोशिश पूर्व नंबर 1 को शानदार लय हासिल करने से रोकने की होगी। मैच : साइना नेहवाल vs लोहानी विसेंटे टीवी प्रसारण : स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, हॉटस्टार।कॉम और डीडी नेशनल समय : शाम 7:50

Edited by Staff Editor