10 मौके जब कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट्स में WWE Superstars ने अपने दुश्मन पर खतरनाक तरीके से अटैक किया

dangerous contract signing segments wwe
10 मौके जब कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट्स में जबरदस्त अटैक हुआ

WWE: WWE की स्टोरीलाइंस को रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में हर हफ्ते दिलचस्प बनाने की कोशिश की जाती है। चूंकि बड़े इवेंट्स के लिए मैचों का एलान पहले ही हो चुका होता है, इसलिए अलग और अनोखे सैगमेंट्स के जरिए किसी फ्यूड को अधिक मनोरंजक बनाया जाता है।

कई बार बड़े स्टार्स से सुसज्जित मैचों के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट भी होता है, जिसमें सुपरस्टार्स एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करते हुए अपने मैच को ऑफिशियल करते हैं। मगर इस तरह के सैगमेंट्स में कई बार बहुत खतरनाक ब्रॉल भी होते देखे गए हैं। इसलिए आइए जानते हैं WWE के उन 10 मौकों के बारे में जब कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट्स में खतरनाक अटैक होते देखे गए।

WWE के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट्स में हुए सबसे खतरनाक अटैक

-Survivor Series 2009 के बिल्ड-अप में बतिस्ता और रे मिस्टीरियो का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ, जिसमें मिस्टीरियो ने टेबल को बतिस्ता के ऊपर पलट दिया था और उस पर चढ़ते हुए वहां से चले गए थे।

-मार्च 1993 में रेसलिंग चैलेंज के लिए हुए साइनिंग सैगमेंट में योकोज़ूना ने पहले टेबल से ब्रेट हार्ट पर हमला किया और उसके बाद अपनी ताकत के बल पर उनका पीट-पीटकर बुरा हाल किया।

-Extreme Rules 2022 से पूर्व हुए साइनिंग सैगमेंट में बेली ने Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर पर खतरनाक तरीके से अटैक किया, लेकिन ब्लेयर उससे बच निकली थीं।

-WWE New Year's Revolution 2006 के लिए ट्रिपल एच और बिग शो के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में द गेम ने पहले बिग शो का मज़ाक बनाया और उसके बाद स्लेजहैमर से जायंट सुपरस्टार के हाथ को चोटिल कर दिया था।

youtube-cover

-WWE Clash at the Castle 2022 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच से पहले ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड में शेना बैज़लर ने लिव मॉर्गन के पहले से चोटिल हाथ पर खतरनाक अटैक करते हुए उसे ज्यादा क्षति पहुंचाने की कोशिश की थी।

-Fastlane 2017 के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का साइनिंग सैगमेंट हुआ, जिसमें द मॉन्स्टर अमंग मैन ने रेंस को इतनी जोर से टर्नबकल की ओर धक्का दिया कि टॉप रोप ही टूट कर नीचे गिर गई थी।

youtube-cover

-फरवरी 2014 में द अंडरटेकर ने WWE WrestleMania 30 के लिए हुए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर के हाथ में पेन मारा था, जिससे द बीस्ट दर्द से कराहते हुए नज़र आए।

-2005 Royal Rumble मैच के विजेता बतिस्ता ने Evolution मेंबर्स को धोखा देकर WrestleMania 21 में तत्कालीन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ट्रिपल एच को चुनौती देने का फैसला लिया और टीम के सभी मेंबर्स को बुरी तरह पीटा।

-WrestleMania Backlash 2022 के SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउज़ी के सैगमेंट में ड्रू गुलक कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बाहर आए थे। इस बीच राउज़ी और शार्लेट का जबरदस्त ब्रॉल देखा गया, वहीं राउज़ी ने गुलक को खतरनाक आर्मबार लगाकर सबको चौंका दिया था।

-SummerSlam 2021 में फिन बैलर को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलना था, लेकिन बैरन कॉर्बिन ने उनपर अटैक कर दिया। कॉर्बिन पेपर्स पर साइन करने ही वाले थे, तभी जॉन सीना ने एंट्री ली और कॉर्बिन को धराशाई करते हुए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now