3 कारण क्यों Omos WWE WrestleMania 39 में Brock Lesnar को हरा सकते हैं 

WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर और ओमोस
WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर और ओमोस

Brock Lesnar: WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs ओमोस (Omos) मैच का ऐलान कर दिया गया है। याद दिला दें, एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था। यही कारण है कि ऐसा लगा था कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच बुक किया जाएगा।

हालांकि, WWE ने ऐसा नहीं करने का फैसला किया। अब सभी जानना चाहते हैं कि WrestleMania 39 में होने जा रहे ब्रॉक लैसनर vs ओमोस मैच में से किसकी जीत होगी। इस बात की संभावना है कि ओमोस इस मैच में ब्रॉक लैसनर को हरा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Omos WWE WrestleMania 39 में ओमोस को हरा सकते हैं।

3- WWE सुपरस्टार ओमोस के पास साइज और हाईट की एडवांटेज मौजूद है

ओमोस मौजूदा समय में WWE के सबसे लंबे कद के सुपरस्टार हैं और उनकी हाईट 7 फुट 3 इंच है। वहीं, ब्रॉक लैसनर की बात की जाए तो वो 6 फुट 3 इंच लंबे है। साइज के मामले में भी ओमोस के सामने ब्रॉक लैसनर कही नहीं टिकते हैं और इस चीज़ का ओमोस को मैच के दौरान काफी फायदा मिल सकता है।

संभव यह भी है कि ओमोस WrestleMania 39 में मैच के दौरान अपने बड़े साइज और हाईट का सही इस्तेमाल करके ब्रॉक लैसनर को हरा सकते हैं। अधिकतर फैंस को यही लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर इस मैच में ओमोस को हरा देंगे। यही कारण है कि ओमोस की इस जीत से सभी काफी चौंक जाएंगे।

2- ओमोस को WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर को हराने में बॉबी लैश्ले की मदद मिल सकती है

ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के फिउड को अचानक ही समाप्त कर दिया गया। हालांकि, बॉबी लैश्ले को अभी तक ब्रॉक से बदला लेने का मौका नहीं मिल पाया है। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले के पास WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर से बदला लेने का शानदार मौका होगा।

संभव है कि बॉबी लैश्ले इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर vs ओमोस मैच में दखल देकर बीस्ट पर हमला कर सकते हैं। वहीं, ओमोस इसका फायदा उठाकर ब्रॉक लैसनर को हरा सकते हैं। इस प्रकार बॉबी लैश्ले का बदला पूरा हो जाएगा और संभव है कि इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच चौथे मैच की नींव पड़ सकती है।

1- ब्रॉक लैसनर WWE में ओमोस को नया स्टार बनाने के लिए खुद उनके खिलाफ हारने का फैसला कर सकते हैं

ओमोस को मेन रोस्टर में सिंगल्स करियर शुरूआत करने के बाद बड़ा पुश दिया गया था। हालांकि, इसके बावजूद भी वो खुद को फैंस के बीच लोकप्रिय नहीं बना पाए हैं। ब्रॉक लैसनर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो कि ओमोस को फैंस के बीच लोकप्रिय बनाने में मदद कर सकते हैं।

संभव है कि ब्रॉक लैसनर WWE में ओमोस को नया स्टार बनाने के लिए खुद उनसे WrestleMania 39 में हराने का फैसला कर सकते हैं। याद दिला दें, ब्रॉक लैसनर इससे पहले WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर से हारकर उन्हें नया स्टार बनाते हुए दिखाई दिए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now