3 मौके जब WWE ने मैच के दौरान विजेता बदल दिए

WWE ने इन मुकाबलों के दौरान विजेता बदल दिए गए
WWE ने इन मुकाबलों के दौरान विजेता बदल दिए गए

प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE को फॉलो करने वाले फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि WWE में जो भी चीजें होती हैं वह स्टोरीलाइन के तहत होती है। रिंग में होने वाले मुकाबलों के विजेता से लेकर वापसी करने वाले सुपरस्टार्स तक हर चीज पहले से तय होती है।

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?

WWE जब रिंग में दो सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक करती है तो सुपरस्टार्स उसकी पहले से काफी तैयारी करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि रिंग में जब वह जाएं तो वह स्टोरीलाइन के तहत काम करें।

हालांकि कई बार ऐसा होता है कि चीजें स्टोरीलाइन के तहत नहीं हो पाती है और ऐसी भी चीजें हो जाती है जिसकी उम्मीद नहीं होती है। WWE में कुछ मौके ऐसे आए जब मुकाबले के दौरान विजेता बदल गए। इस आर्टिकल में हम उन 3 मौकों के बारे में आपको बताएंगे जब WWE में मुकाबलों के दौरान बदल दिए गए।

#) एडी गुरेरो और पेरी सैटर्न बनाम द न्यू एज आउटलॉज (इस मैच के बीच में WWE ने विजेता बदल दिए)

एडी गुरेरो
एडी गुरेरो

द रैडिकल के WWE में डेब्यू करने के बाद 3 फरवरी 2000 को स्मैकडाउन के एपिसोड में उन्हें तीन मुकाबलों में शामिल होने का मौका मिला। अगर द रैडिकल के सुपरस्टार्स इन मैचों में जीतते तो बदले में उन्हें WWE कॉन्ट्रैक्ट मिल जाते।

हालांकि रैडिकल के मेंबर तीनों मैच में हार गए जिसमें एक मैच एडी गुरेरो और पेरी सैटर्न बनाम द न्यू एज आउटलाॉज का भी था। इस मैच में एडी गुरेरो और पेरी सैटर्न की जीत होनी थी लेकिन एडी फ्रॉग स्प्लैश मूव के दौरान अपने कंधे को चोटिल कर बैठे और जिससे चलते कंपनी को मुकाबले का नतीजा बदलना पड़ा और द रैडिकल को 3-0 से हार मिली।

youtube-cover

#) रिकी स्टीमबोट बनाम क्रिस जैरिको (इस मैच के बीच में WWE ने विजेता बदल दिया)

क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको

साल 2009 में हुए रेसलमेनिया 25 में क्रिस जैरिको 3-ऑन-वन हैंडीकैप मैच में जिमी स्नूका, रोडी पाइपर और रिकी स्टीमबोट को हराकर विजेता बने। इसके बाद जैरिको बनाम रिकी स्टीमबोट के मुकाबले आगे भी देखने गए। बैकलैश में एक बार फिर स्टीमबोट की जैरिको के खिलाफ हार हुई।

इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE हाउस शो में फाइनल मैच हुआ और यहां पर भी जैरिको जीतने वाले थे लेकिन जैरिको ने इस मैच के फिनिश को बदलने का फैसला किया। उन्होंने WWE अधिकारियों और स्टीमबोट को सूचित किया और आखिर में स्टीमबोट इस मैच में विजेता बने।

#) ट्रिश स्ट्रेटस बनाम लीटा- WWE विमेंस टाइटल मैच

ट्रिश स्ट्रेटस
ट्रिश स्ट्रेटस

साल 2005 में हुए New Year's Revolution पीपीवी में ट्रिश स्ट्रेटस बनाम लीटा के बीच विमेंस टाइटल के लिए मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में ट्रिश स्ट्रेटस की जीत हुई और वह चैंपियन बनीं।

लेकिन वास्तव में यहां पर लीटा की जीत होनी थी लेकिन मैच के दौरान लीटा अपने घुटने को चोटिल कर बैठीं जिसके चलते ट्रिश को इस मुकाबले में चैंपियन बनाने का फैसला किया। ट्रिश इसके बाद 448 दिनों तक चैंपियन रहीं और रेसलमेनिया 22 में मिकी जेम्स के खिलाफ उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now