प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में WWE सबसे बड़ा नाम है और यहां काम करने वाले सुपरस्टार्स पूरी दुनिया में फैंस के बीच लोकप्रिय हैं। हर रेसलर का सपना होता है कि वह WWE जैसी कंपनी का हिस्सा बने और दुनियाभर में अपना नाम बनाए।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?WWE का हिस्सा बनना एक रेसलर के लिए आसाना बात नहीं है। इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। कंपनी का हिस्सा बन जाने के बाद रेसलर्स को और ज्यादा मेहनत करनी होती है। WWE में हमने देखा है कि लंबे चौड़े सुपरस्टार्स की संख्या ज्यादा है।WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन हमेशा से ही लंबे और चौड़े सुपरस्टार्स को पसंद करते आए हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि कंपनी में सामान्य हाइट वाले सुपरस्टार्स नहीं हैं। WWE में कई सुपरस्टार्स काम करते हैं जिनमें से किसी की लंबाई काफी ज्यादा तो किसी सुपरस्टार्स की हाइट सामान्य। इसके अलावा कई बार हमने काफी छोटी हाइट वाले भी सुपरस्टार्स देखें हैं।इस आर्टिकल में हम WWE सुपरस्टार्स की हाइट बताएंगे। देखिए इस लिस्ट में आपके पसंदीदा सुपरस्टार कितने लंबे हैं।5. WWE सुपरस्टार जिनकी हाइट 155 सेंटीमीटर से 168 सेंटीमीटर तक हैइस कैटेगरी में हमने उन सुपरस्टार्स के नाम को शामिल किया है जिनकी हाइट 155 सेंटीमीटर से लेकर 168 सेंटीमीटर तक है। भारत में लोगों की औसतन हाइट 165 सेंटीमीटर है। आइए देखते हैं इस कैटेगरी में कौन-कौन से WWE सुपरस्टार्स शामिल है जिनकी हाइट 155 सेंटीमीटर से 168 सेंटीमीटर तक है।एलेक्सा ब्लिस- 155cmजेलिना वेगा - 155cmएंबर मून - 157cmनिकी क्रॉस- 157cmअसुका - 160cmडैना ब्रूक - 160cmलिव मॉर्गन - 163cmमैंडी रोज़ - 163cmमिकी जेम्स- 163cm View this post on Instagram How ALL Birthday’s should really be celebrated! Thank you to everyone who went out of their way to send me so many birthday wishes! Still feeling the love today! You’re the best! Also.... I was BORN... READY! #birthday #birthdaygirl #celebration #win #respect #imcomingforyou #comeback A post shared by Mickie James (@themickiejames) on Sep 1, 2020 at 7:47pm PDTरुबी रायट - 163cmकार्मेला- 165cmनेओमी Naomi - 165cmनटालिया- 165cmसाशा बैंक्स- 165cmबेली- 168cmबैकी लिंच- 168cmकलिस्टो- 168cmरे मिस्टीरियो - 168cmये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं