प्रोफेशनल रेसलिंग करना कोई आसान बात नहीं है। कई फैंस यह समझते हैं कि WWE या फिर अन्य रेसलिंग कंपनियां मुकाबलों को पहले से फिक्स कर देती है जिससे सुपरस्टार्स को आसानी हो जाती है। लेकिन यकीन मानिए एक रेसलर को फिर चाहे वह WWE का हो या फिर किसी ओर रेसलिंग कंपनी का, उसे रिंग में कितनी मेहनत करनी पड़ती है इसका अंदाजा शायद आपको न हो।
ये भी पढ़ें: 9 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस के स्पीयर पर किकआउट किया है
भले ही स्टोरीलाइन के तहत सब कुछ फिक्स हो लेकिन एक सुपरस्टार्स को पूरी ट्रेनिग करनी पड़ती है। रिंग में कई बार सुपरस्टार्स को असली में भी चोट लग जाती है। एक सुपरस्टार्स को रिंग में मुकाबले लड़ने के लिए जबरदस्त ट्रेनिंग करनी पड़ती है।
WWE में आपने कई ऐसे सुपरस्टार्स देखें हैं जो देखने में भारी-भरकम होने के बावजूद रिंग में शानदार मुकाबले लड़ते हैं, इसके पीछे उनकी ट्रेनिंग का ही कमाल होता है। फैंस भी रिंग में भारी भरकम सुपरस्टार्स को देखना चाहते हैं।
बदलते समय के साथ WWE में भी कई सुपरस्टार्स ऐसे देखने को मिले हैं जो भले ही ज्यादा भारी-भरकम न हो लेकिन वह भी रिंग में अच्छे मुकाबले लड़ने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सुपरस्टार्स का वजन चाहे ज्यादा हो या कम उससे उनकी रेसलिंग स्किल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
इस आर्टिकल में हम आपको WWE सुपरस्टार्स के वजन बताएंगे। देखिए इस लिस्ट में आपके पसंदीदा सुपरस्टार कितने किलो के हैं।
#) WWE सुपरस्टार्स जिनका वजन 70 से 92 किलो तक है
-अकीरा टोजावा (70 किलो)
-कलिस्टो (77 किलो)
-लिंस डोराडो (77 किलो)
- ग्रेन मेटालिक (79 किलो)
-रे मिस्टीरियो (79 किलो)
-मुस्तफा अली (82 किलो)
-रिकोशे (85 किलो)
-ड्रू गुलक (87 किलो)
-हम्बर्टो कारिलो (89 किलो)
-डॉमिनिक मिस्टीरियो (90 किलो)
-शॉर्टी जी (91 किलो)
-एंजल गार्जा (91 किलो)
-सेड्रिक एलेक्जेंडर (91 किलो)
-जेवियर वुड्स (91 किलो)
ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं