WWE में सैथ रॉलिंस- मर्फी और रे मिस्टीरियो-डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच दुश्मनी एक नए लेवल पर पहुंच चुकी है। 7 सिंतबर को हुए रॉ के एपिसोड के दौरान रे मिस्टीरियो पूरे परिवार के साथ रिंग में नज़र आए और मर्फी की बुरी तरह से पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें: स्टैफनी मैकमैहन के बारे में 4 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए
इस दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया गुटिरेज़ (Aalyah Gutierrez) ने बटोरीं। रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक पहले ही WWE में एंट्री कर चुके हैं और अब उनकी बेटी का आना फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली बात थी।
रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया ने जब से मर्फी पर अटैक किया है उसके बाद से फैंस उनके बारे में जानना चाह रहे हैं। इसी कड़ी में हम रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया के बारे में आपको 5 बड़ी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद आपको जरूर जाननी चाहिए।
5. रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया कितने साल की हैं ?
30 सितंबर 2019 को जब ब्रॉक लैसनर ने रॉ के एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो पर अटैक किया था तब कमेंटेटर जैरी लॉलर ने उस सैगमेंट के दौरान कहा था कि रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक टीनएजर हैं।
हालांकि रियल लाइफ में डॉमिनिक 22 साल के थे जब यह सैगमेंट हुआ था। वर्तमान समय में डॉमिनिक 23 साल (5 अप्रैल 1997) और उनकी बहन अलाया 19 साल (20 अगस्त 2001) की हैं। हाल ही में रे मिस्टीरियो ने अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी।
19 साल की अलाया WWE में अपना करियर बनाती हैं या फिर वह कुछ समय के लिए यहां आई हैं यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। कई बार हमने देखा है कि स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने के लिए कंपनी सुपरस्टार्स के परिवार को कुछ समय के लिए कंपनी में शामिल कर लेती है।
ये भी पढ़ें: 3 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई