WWE में सैथ रॉलिंस- मर्फी और रे मिस्टीरियो-डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच दुश्मनी एक नए लेवल पर पहुंच चुकी है। 7 सिंतबर को हुए रॉ के एपिसोड के दौरान रे मिस्टीरियो पूरे परिवार के साथ रिंग में नज़र आए और मर्फी की बुरी तरह से पिटाई कर दी।ये भी पढ़ें: स्टैफनी मैकमैहन के बारे में 4 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिएइस दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया गुटिरेज़ (Aalyah Gutierrez) ने बटोरीं। रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक पहले ही WWE में एंट्री कर चुके हैं और अब उनकी बेटी का आना फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली बात थी।रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया ने जब से मर्फी पर अटैक किया है उसके बाद से फैंस उनके बारे में जानना चाह रहे हैं। इसी कड़ी में हम रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया के बारे में आपको 5 बड़ी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद आपको जरूर जाननी चाहिए।5. रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया कितने साल की हैं ? View this post on Instagram Happy 19th B-Day to the most beautiful girl in the world in my eyes & my heart @aalyahgutierrez I love you so much princess, your beauty is not only on the outside but inside as well, you have a ❤️ of 💯kt gold. Continue with your humbleness & that hard work ethic that you carry, you are truly one of a kind! I always feared of having a girl as a daughter, due to the story’s dads would tell about having their own, and still to this day my fear hasn’t left but I am very thankful with God for blessing me with your life! Enjoy your day to the fullest princess! I Love you & so damn proud of you!! #LetsGetThatDoctrine #FamilyIsEverything A post shared by Rey Mysterio (@619iamlucha) on Aug 20, 2020 at 5:51pm PDT30 सितंबर 2019 को जब ब्रॉक लैसनर ने रॉ के एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो पर अटैक किया था तब कमेंटेटर जैरी लॉलर ने उस सैगमेंट के दौरान कहा था कि रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक टीनएजर हैं।हालांकि रियल लाइफ में डॉमिनिक 22 साल के थे जब यह सैगमेंट हुआ था। वर्तमान समय में डॉमिनिक 23 साल (5 अप्रैल 1997) और उनकी बहन अलाया 19 साल (20 अगस्त 2001) की हैं। हाल ही में रे मिस्टीरियो ने अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी।19 साल की अलाया WWE में अपना करियर बनाती हैं या फिर वह कुछ समय के लिए यहां आई हैं यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। कई बार हमने देखा है कि स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने के लिए कंपनी सुपरस्टार्स के परिवार को कुछ समय के लिए कंपनी में शामिल कर लेती है।ये भी पढ़ें: 3 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई