रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया के बारे में 5 बड़ी बातें

रे मिस्टीरियो की बेटी
रे मिस्टीरियो की बेटी

WWE में सैथ रॉलिंस- मर्फी और रे मिस्टीरियो-डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच दुश्मनी एक नए लेवल पर पहुंच चुकी है। 7 सिंतबर को हुए रॉ के एपिसोड के दौरान रे मिस्टीरियो पूरे परिवार के साथ रिंग में नज़र आए और मर्फी की बुरी तरह से पिटाई कर दी।

Ad

ये भी पढ़ें: स्टैफनी मैकमैहन के बारे में 4 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

इस दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया गुटिरेज़ (Aalyah Gutierrez) ने बटोरीं। रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक पहले ही WWE में एंट्री कर चुके हैं और अब उनकी बेटी का आना फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली बात थी।

youtube-cover
Ad

रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया ने जब से मर्फी पर अटैक किया है उसके बाद से फैंस उनके बारे में जानना चाह रहे हैं। इसी कड़ी में हम रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया के बारे में आपको 5 बड़ी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद आपको जरूर जाननी चाहिए।

5. रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया कितने साल की हैं ?

Ad

30 सितंबर 2019 को जब ब्रॉक लैसनर ने रॉ के एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो पर अटैक किया था तब कमेंटेटर जैरी लॉलर ने उस सैगमेंट के दौरान कहा था कि रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक टीनएजर हैं।

हालांकि रियल लाइफ में डॉमिनिक 22 साल के थे जब यह सैगमेंट हुआ था। वर्तमान समय में डॉमिनिक 23 साल (5 अप्रैल 1997) और उनकी बहन अलाया 19 साल (20 अगस्त 2001) की हैं। हाल ही में रे मिस्टीरियो ने अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी।

19 साल की अलाया WWE में अपना करियर बनाती हैं या फिर वह कुछ समय के लिए यहां आई हैं यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। कई बार हमने देखा है कि स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने के लिए कंपनी सुपरस्टार्स के परिवार को कुछ समय के लिए कंपनी में शामिल कर लेती है।

ये भी पढ़ें: 3 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई

4. रे मिस्टीरियो ने अलाया के नाम का टैटू अपनी बाइसेप्स पर बनवाया है

रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

साल 2007 में रे मिस्टीरियो ने WWE वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में अपने टैटूओं के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी बाइसेप्स पर डॉमिनिक और अलाया के नाम के टैटू बने हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 फीमेल स्टार्स जो कई WWE सुपरस्टार्स को डेट कर चुकी हैं

आप ऊपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं की रे मिस्टीरियो ने दाएं हाथ में अलाया और बाएं हाथ में डॉमिनिक के नाम का टैटू बनवाया है। रे मिस्टीरियो ने इस बात का भी जिक्र किया था कि वह पब्लिक प्लेस में मास्क नहीं पहनते हैं।

Ad

3. मर्फी पर अटैक करने के बाद अलाया की प्रतिक्रिया क्या थी ?

youtube-cover
Ad

7 सितंबर को हुए रॉ के एपिसोड में हमने देखा कि मर्फी रिंग में बिना सैथ रॉलिंस के नज़र आए। इस दौरान डॉमिनिक, उनके पिता रे मिस्टीरियो, बहन अलाया और मां भी फैंस को चौंकाते हुए रिंग में नज़र आए। पूरे परिवार ने मिलकर मर्फी को बुरी तरह से पीटा।

ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं

इस सैगमेंट के बाद अलाया ने WWE नेटवर्क वीडियो से बात करते हुए कहा कि कैंडो स्टिक से मर्फी को मारना उन्हें काफी पसंद आया। उन्होंने कहा कि यह पल ऐसा था जिसे वह शब्दों में बयान नहीं कर सकती है। यह वाकई काफी शानदार था।

Ad

2. रे मिस्टीरियो की बेटी के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स कई WWE सुपरस्टार्स से ज्यादा हैं

Ad

इंस्टाग्राम पर रे मिस्टीरियो की बेटी काफी एक्टिव रहती हैं। समय-समय वह अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। वर्तमान में उनके फॉलोवर्स की संख्या 1 लाख 66 हजार है। आप इस बात को जानकर हैरान रह जाएंगे कि कई WWE सुपरस्टार्स के फॉलोवर्स अलाया के फॉलोवर्स के काफी कम हैं।

ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रियल लाइफ में साथी रेसलर्स की मदद की

कैरियन क्रॉस, हम्बर्टो कारिलो और अकीरा टोजावा जैसे कई WWE सुपरस्टार्स हैं जिनके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या अलाया के फॉलोवर्स से कम है। अब अलाया रे मिस्टीरियो की बेटी हैं तो उनके फॉलोवर्स की संख्या इतनी ज्यादा होना साधरण सी बात है।

Ad

1. रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया बचपन में भी WWE टीवी पर नज़र आ चुकी हैं

youtube-cover
Ad

WWE को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस जानते हैं कि रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया पहले भी WWE टीवी पर नज़र आ चुकी हैं। साल 2010 में स्मैकडाउन में एक सैगमेंट के दौरान रे मिस्टीरियो अपनी बेटी के लिए एक गिफ्ट लेकर आते हैं।

ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रेसलर्स से हुई

इसके अलावा 12 मार्च साल 2010 में स्मैकडाउन के एपिसोड में मिस्टीरियो परिवार रिंग में नज़र आया था जिसमें अलाया भी मौजूद थीं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications