3 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई

WWE फीमेल सुपरस्टार्स

WWE का नाम प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में सबसे बड़ा है। कई दशकों से यहां फैंस को कई बड़े सुपरस्टार्स देखने को मिले हैं जिन्होंने WWE में अपार सफलता हासिल कर पूरी दुनिया में अपना एक अलग नाम बनाया है। कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो लंबे समय तक WWE का हिस्सा रह चुके हैं या फिर अभी भी हैं।

ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रेसलर्स से हुई

पूरे साल गो-होम-शो और पीपीवी के चलते सुपरस्टार का ज्यादातर समय कंपनी में ही बीतता है। इस दौरान सुपरस्टार्स के कंपनी में कई अच्छे दोस्त बन भी जाते हैं। कई बार उनकी ये दोस्ती प्यार में बदल जाती है और फिर वह एक-दूसरे के जीवनसाथी बन जाते हैं।

हालांकि कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिनके जीवनसाथी न तो WWE से हैं और न ही किसी रेसलिंग कंपनी के। WWE में कुछ फीमेल रेसलर्स ऐसी भी हैं जिन्होंने नॉन-रेसलर्स को अपना जीवनसाथी चुना और वर्तमान में ये हंसी-खुशी के साथ जीवन बिता रहे हैं।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 फीमेल WWE सुपरस्टार्स पर जिन्होंने नॉन-रेसलर्स को अपना जीवनसाथी चुना।

3. WWE सुपरस्टार टोरी विल्सन

पति के साथ टोरी विल्सन
पति के साथ टोरी विल्सन

टोरी विल्सन ने साल 2019 में दूसरी बार शादी की। कई फैंस शायद इस बात को नहीं जानते हैं कि टोरी विल्सन पहले भी शादी कर चुकी हैं और उनके पति कोई और नहीं बल्कि रेसलर बिली किडमैन थे। दोनों की लव स्टोरी तब शुरू हुई जब टोरी विल्सन ने WCW ज्वइन की।

टोरी विल्सन की दूसरी शादी रेवोल्यूशन गोल्फ के फाउंडर और सीईओ जस्टिन टपर से हुई है। टोरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपनी दूसरी शादी की जानकारी दी थी। टोरी विल्सन के रेसलिंग करियर की शुरूआत केविन नैश के कारण हुई।

टोरी के मुताबिक नैश ने उन्हें एक फिटेनस मैगजीन में देखा थे और वह उनके लुक से काफी प्रभावित थे। उस समय केविन नैश की WCW में अच्छी पकड़ थी और वह बैकस्टेज WCW के लिए शो बुक करते थे। टोरी विल्सन के WWE करियर पर नज़र डाले तो उनका पूरा करियर एक बेबीफेस कैरेक्टर के रूप में रहा। फैंस भी उन्हें बेबीफेस के रूप खूब पसंद करते थे।

View this post on Instagram

. As I sit on my couch with the doggies, I feel grateful for the 2 trips to Sedona, AZ we took in 2019. The 2nd was to elope. . Man oh man I’ve learned a lot about what I thought ultimate success was supposed to feel like over the years..and what true success actually means to me. . Nobody else can define it for you. But so often we only feel successful when other ppl think we are. . . It’s not a dollar sign. It’s not a title. It’s not how many friends show up to your birthday party . It’s not what you “conquered” or who’s in your rolodex. It’s definitely not how many likes or followers you have. It’s not having ppl telling you how amazing, smart or beautiful you are. . . While these are all great things - none of them mean shit when you can’t FEEL love. For yourself first. When you can’t find peace in your own silence. When your word or presence can’t be counted on. In my experience, when you can’t find these things..the empty search continues in all the places that can never fill your cup. . Not sure why I felt this ramble but for whoever needs to hear it. Remember everyone has their own battles. The inner battles you face take the most courage. With far less distractions you may be looking straight at em right now. The ones you push thru to conquer are the ones that lead you to places that all the external things can never ever compare to. . ❤️

A post shared by Torrie Wilson (@torriewilson) on

ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं

2. स्टेसी किब्लर

स्टेसी कैबलर एक रेसलर होने के साथ-साथ अमेरिकन अभिनेत्री, डांसर और मॉडल भी रही हैं। रेसलिंग से भले ही वह रिटायर हो चुकी हैं लेकिन WWE में उन्होंने जितना भी समय बिताया है उसमें उन्होंने फैंस के बीच अच्छी खासी पहचान बना ली है।

ये भी पढ़ें: स्टैफनी मैकमैहन के बारे में 4 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

बात करें अगर उनके निजी जीवन की तो उन्होंने साल 2014 में जारेड पोबरे से शादी की जो कि एक बिजनेसमैन हैं। शादी से पहले स्टेसी हॉलीवुड लेजेंड जॉर्ज क्लूनी को डेट कर चुकी थीं।। 2011 में शुरू हुए इस रिलेशनशिप का अंत 2 साल बाद 2013 में हो गया। वर्तमान में स्टेसी और जारेड एक खुशहाल शादीशुदा जीवन बीता रहे हैं।

1. ट्रिश स्ट्रेटस

पति के साथ ट्रिश स्ट्रेटस
पति के साथ ट्रिश स्ट्रेटस

WWE में जब भी विमेंस डिवीजन की बात की जाएगी तो उसमें सबसे पहला नाम ट्रिश स्ट्रेटस का होगा। अपने रेसलिंग करियर में कई जबरदस्त मुकाबले दे चुकी ट्रिश ने विमेंस डिवीजन को आगे बढ़ाने में काफी मदद की है।

ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने बेहद कम उम्र में शादी की

WWE में भले ही वह कुछ मौके पर रिंग में नज़र आती हो लेकिन आज भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ट्रिश ने लंबे समय से रहे अपने दोस्त रॉन फ़िसिको संग 30 सितंबर 2006 को शादी रचाई। रॉन वर्तमान में ट्रिश के साथ एक फिटनेस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।

Quick Links

Be the first one to comment