WWE के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया 37 में अभी काफी समय बाकी है लेकिन इस पीपीवी को लेकर चर्चाओं का दौर अभी से शुरू हो गया है। हर साल होने वाले रेसलमेनिया के लिए कंपनी सबसे बड़े मुकाबले बुक करती है। ऐसे में फैंस को WWE रेसलमेनिया 37 में भी धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।
इस साल हुए रेसलमेनिया में भी कंपनी ने धमाकेदार मुकाबले बुक किए थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते फैंस इस शो को एरीना में जाकर नहीं देख पाए। रेसलमेनिया 37 को अभी वक्त है ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं तब तक कोरोना वायरस का कहर कम हो जाएगा और फैंस एरीना में जाकर शो का मजा ले पाएंगे।
WWE के सभी पीपीवी फिर चाहे वह रेसलमेनिया ही क्यों न हो, उसके मेन इवेंट मुकाबले पर फैंस की सबसे ज्यादा नज़र रहती है। फैंस शो के मेन इवेंट में सबसे धमाकेदार और शानदार मुकाबला देखना चाहते हैं। रेसलमेनिया 37 के मेन इवेंट के लिए कुछ मुकाबले की अफवाह चल रही है जिसकी आज हम चर्चा करेंगे।
आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 धमाकेदार मुकाबलों पर जो रेसलमेनिया 37 के मेन इवेंट में देखने को मिल सकते हैं।
4. ऐज बनाम रैंडी ऑर्टन : WrestleMania 37 में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच
बैकलैश पीपीवी में ऐज बनाम रैंडी ऑर्टन के बीच धमाकेदार मैच हुआ। इस मैच में ऐज चोटिल हो गए थे जिससे फैंस काफी निराश हुए। इसके अलावा ऑर्टन ने बैकलैश के बाद ऐज के बेस्ट फ्रेंड क्रिश्चियन का सामना किया था।
वर्तमान में रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी में शामिल हैं और अगर आने वाले समय में रैंडी WWE चैंपियन बनते हैं तो रेसलमेनिया 37 में उनके और ऐज के बीच टाइटल मुकाबला बुक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस अभी तक नहीं हरा पाए