3 WWE रैसलर्स जिनका सामना अंडरटेकर को रिटायर होने से पहले करना चाहिए

Te

काफी सारे WWE फैंस, रैसलर्स और एक्सपर्ट के अनुसार द अंडरटेकर अब तक के सबसे महान रैसलर हैं। रैसलमेनिया में उनकी स्ट्रीक प्रोफेशनल रैसलिंग की सबसे बड़ी स्ट्रीक है और उनके 7 वर्ल्ड टाइटल रेन (बादशाहत) सभी को याद है। WWE में वह करीब पिछले 30 सालों से काम कर रहे हैं लेकिन साल 2011 से एक पार्ट टाइम रोल में हैं।

रैसलमेनिया 33 में उन्होंने अपनी रिटायरमेंट के संकेत दिए लेकिन अगले साल रिंग में फिर अपनी वापसी की। टेकर का करियर अब ज्यादा समय तक नहीं चलेगा और कुछ समय बाद इन्हें भी रिटायर होना पड़ेगा।

लेकिन अभी भी वह कुछ-कुछ मुकाबले लड़ सकते हैं और समझदारी इसी में होगी कि उन्हें नए और अच्छे टैलेंट्स के खिलाफ रिंग में लड़ाया जाए। आइए जानें 3 WWE स्टार्स के बारे में जिनका सामना द अंडरटेकर की रिटायरमेंट से पहले होना चाहिए।

#3 एलिस्टर ब्लैक बनाम द अंडरटेकर

<p>

द अंडरटेकर जब भी रिंग में आते हैं अपने साथ काफी सारे रहस्यों को लाते हैं। एलिस्टर ब्लैक का किरदार भी हमें द अंडरटेकर के किरदार की याद दिलाता है। इस समय WWE रोस्टर में एलिस्टर जैसे काफी कम टैलेंटेड रैसलर्स हैं।

वह उन स्टार्स में से एक है जो द अंडरटेकर के साथ दुश्मनी कर सकते हैं। अंडरटेकर हमेशा WWE के साथ नहीं जुड़े हुए रहेंगे और इसलिए WWE को इनकी जगह किसी और को देनी होगी। एलिस्टर ही एक ऐसे रैसलर हैं जो इस समय अंडरटेकर की जगह WWE में ले सकते हैं।

#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द अंडरटेकर

<p>

साल 2016 की शुरुआत में यह खबरें आ रही थी कि WWE ने द अंडरटेकर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक रैसलमेनिया मुकाबले को प्लान किया था लेकिन उस समय स्ट्रोमैन नए थे और इसलिए इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया। हालांकि ब्रांड स्प्लिट के बाद से ही स्ट्रोमैन ने अपने आप को WWE के खतरनाक रैसलर में से एक बनाया है। साल 2017 मार्च में स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को बुलाया था लेकिन उनकी जगह द अंडरटेकर आए।

WWE ने दोनों रैसलरों के बीच एक मुकाबला होने के संकेत तो दिए लेकिन यह मुकाबला कभी हुआ नहीं था। स्ट्रोमैन करियर WWE में काफी अच्छा होने वाला है। यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी अगर वह अंडरटेकर के करियर को भी खत्म करें।

#1 एजे स्टाइल्स बनाम द अंडरटेकर

<p>

इस समय स्टाइल्स ने स्मैकडाउन में अपनी पहचान बना ली है लेकिन उनसे पहले यह शो द अंडरटेकर का हुआ करता था जिसकी रक्षा वे एक असली चैंपियन के तौर पर करते थे। यह अंडरटेकर के लिए सबसे शानदार मुकाबला है।

अंडरटेकर की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है और रैसलिंग के दौरान रैसलर्स को चोट भी लगती है। इसलिए उन्हें एक ऐसे रैसलर की जरूरत है जिसके साथ वे आसानी से अच्छा मुकाबला दे सकते हैं और इस समय WWE में एजे स्टाइल से अच्छा कोई भी नहीं है।

लेखक- शीराज़ असलम अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

App download animated image Get the free App now