जानिए कौन से 3 WWE Superstars के खिलाफ Roman Reigns को Survivor Series में मिली है करारी शिकस्त

WWE सुपरस्टार Roman Reigns को किन सुपरस्टार्स ने Survivor Series में हराया है
WWE Survivor Series में Roman Reigns को कौन से सुपरस्टार्स ने हराया है?

Roman Reigns: WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने साल 2020 में हुए पेबैक (Payback) प्रीमियम लाइव इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। इसके बाद उन्होंने WrestleMania 38 में WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को यूनिफाई कराया था।

इस साल रोमन रेंस Survivor Series WarGames मैच का हिस्सा नहीं होने वाले हैं और उनकी कमी काफी ज्यादा खलने वाली है, लेकिन वो पिछले साल जरूर इस इवेंट का हिस्सा बने थे। उन्होंने सोलो सिकोआ, सैमी ज़ेन और द उसोज़ के साथ टीम बनाकर केविन ओवेंस, ड्रू मैकइंटायर और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स को शिकस्त दी थी।

फैंस को बता दें कि रोमन रेंस ने मेन रोस्टर में अपना डेब्यू Survivor Series में किया था और यहां तक कि अपने करियर में वो पहली बार WWE चैंपियन भी Survivor Series में ही बने थे। हालांकि इतनी कामयाबी पाने के बाद भी ऐसा नहीं है कि रोमन रेंस को Survivor Series में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। अभी तक तीन सुपरस्टार्स ऐसे रहे हैं, जिन्होंने रोमन रेंस को Survivor Series में हराया है। इस आर्टिकल में उन्हीं सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं।

#) Survivor Series 2015 में Roman Reigns को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे शेमस

youtube-cover

रोमन रेंस ने 2015 में हुए Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में एक नहीं बल्कि तीन मैच लड़े थे। सबसे पहले उन्होंने एल्बर्टो डेल रियो को हराकर WWE चैंपियनशिप के लिए हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में उन्होंने डीन एंब्रोज को हराते हुए अपने करियर में पहली बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

मैच के बाद ट्रिपल एच ने आकर रोमन रेंस को मुबारकबाद देने की कोशिश की, लेकिन रेंस ने हंटर को स्पीयर दे दिया। हालांकि शेमस ने रोमन रेंस को चौंकाते हुए उन्हें ब्रोग किक दे दी और फिर अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन कर लिया।

शेमस ने रोमन रेंस को एक और ब्रोग किक दी और फिर रोमन रेंस को हराते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया। यह पहला मौका था जब रोमन रेंस को Survivor Series में हार का सामना करना पड़ा था। रेंस सिर्फ 37 सेकेंड में अपनी चैंपियनशिप हार गए और यह उनके करियर की सबसे दर्दनाक हार में से एक थी।

#) रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट ने रोमन रेंस को WWE Survivor Series मैच में शिकस्त दी

youtube-cover

2016 में हुए टीम Raw और टीम SmackDown ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच हुआ था। इस मैच में टीम Raw का हिस्सा रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, क्रिस जैरिको और ब्रॉन स्ट्रोमैन थे, तो टीम SmackDown का हिस्सा डीन एंब्रोज़, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट और शेन मैकमैहन थे।

इस मैच के अंत में टीम Raw की तरफ से सिर्फ रोमन रेंस बचे थे, दूसरी तरफ टीम SmackDown से रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट एलिमिनेट नहीं हुए थे। रोमन रेंस ने मैच के अंत में ब्रे वायट को स्पीयर देना चाहा, लेकिन रैंडी ऑर्टन बीच में आ गए और यह मूव उन्हें लगा।

इस बीच ब्रे वायट ने रोमन रेंस को सिस्टर एबीगेल मूव देते हुए उन्हें पिन किया और टीम SmackDown को इस मैच में जीत दिलाई। टीम SmackDown की तरफ से रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट इस मैच में सोल सर्वाइवर थे। रोमन रेंस को आखिरी बार Survivor Series में हार 2016 में ही मिली थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now