3 WWE Superstars जो Randy Orton को वापसी के बाद उन्हें रिटायर कर सकते हैं

पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन इस समय चोट की वजह से रिंग से दूर हैं
पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन इस समय चोट की वजह से रिंग से दूर हैं

Randy Orton: पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) इस समय चोट की वजह से इन रिंग एक्शन से दूर हैं। उनके रिटर्न को लेकर भी अभी तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है। इसी बीच उनके पिता काउबॉय बॉब ऑर्टन ने उनकी चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।

उन्होंने बताया है कि डॉक्टर ने पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन को एक बार फिर से रिंग में वापस आने से मना किया है। उनके इस बयान के बाद फैंस रैंडी ऑर्टन के फ्यूचर को लेकर काफी ज्यादा परेशान हैं। हालांकि, ढेरों फैंस को उम्मीद है कि रैंडी एक बार फिर से वापस आएंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो रैंडी ऑर्टन को उनकी वापसी के बाद रिटायर कर सकते हैं।

3- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए Roman Reigns को चैलेंज कर सकते हैं Randy Orton

youtube-cover

आखिरी बार पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन SmackDown में नज़र आए थे, जहां पर उनका सामना द उसोज़ से हुआ था। इस मुकाबले में वो अपनी Raw टैग टीम चैंपियनशिप हार गए थे। इस मैच के बाद द ब्लडलाइन ने उनपर अटैक कर दिया था। इस अटैक के बाद से ही रैंडी इन-रिंग एक्शन से दूर हैं।

ऐसे में WWE इस एंगल का यूज़ कर सकता है और रैंडी अपनी चोट के लिए रोमन रेंस को जिम्मेदार बता सकते हैं। इस स्टोरीलाइन में वो रोमन रेंस को टाइटल मैच के लिए भी चैलेंज कर सकते हैं। WWE पहले भी इन दोनों स्टार्स को साथ में बुक करना चाहता था, ऐसे में वो इस बुकिंग को आसानी से कर सकते हैं। यहां रेंस, ऑर्टन को हराकर रिटायर कर सकते हैं।

2- ऐज के खिलाफ करियर vs करियर मैच

youtube-cover

ऐज और रैंडी दोनों ही काफी समय से दोस्त हैं। पहले ये दोनों ही स्टार्स एक टैग टीम के रूप में भी नज़र आ चुके हैं। इसके अलावा वापस आने के बाद ऐज को पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन के साथ ही बुक किया गया था। ऐसे में WWE के पास एक बार फिर से इन दोनों स्टार्स को एक साथ बुक करने का मौका है।

ऐज पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि वो जल्द ही रिटायर हो सकते हैं। इसके अलावा रैंडी के फ्यूचर को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में WWE इन दोनों ही स्टार्स को करियर vs करियर मैच में बुक कर सकता हैं। ये रैंडी के करियर का आखिरी मैच भी हो सकता है।

1- जॉन सीना

youtube-cover

पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन एक दशक तक कंपनी के सबसे बड़े स्टार रहे हैं।जॉन सीना जहां बेबीफेस कैरेक्टर में नज़र आ रहे थे, वहीं रैंडी एक हील कैरेक्टर में थे। दोनों ही स्टार्स की स्टोरीलाइन को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

ऐसे में अब जब रैंडी के फ्यूचर को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं तो WWE एक बार फिर से इन दोनों ही स्टार्स को बुक कर सकता है। जॉन सीना के साथ इस स्टोरीलाइन में हार के बाद रैंडी इन-रिंग एक्शन से दूर हो सकते हैं और उन्हें एक यादगार फेयरवेल भी मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now