4 चीज़ें जो WWE Royal Rumble 2023 में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए

things should not happen wwe royal rumble 2023
चीज़ें जो रॉयल रंबल में नहीं होनी चाहिए

Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2023 का बिल्ड-अप अब समाप्त हो चुका है, जिसके मैच कार्ड में बहुत बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को शामिल किया गया है। रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स इस इवेंट में परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे।

WWE बिना कोई संदेह इस प्रीमियम लाइव इवेंट को यादगार बनाने की कोशिश करेगी, लेकिन ऐसी कई चीज़ें हैं जिन्हें करना कंपनी के लिए अच्छा नहीं होगा। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 चीज़ों के बारे में जो Royal Rumble 2023 में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।

#)Royal Rumble 2023 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल चेंज नहीं होना चाहिए

Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस को केविन ओवेंस के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल को डिफेंड करना होगा। अभी तक पूरा द ब्लडलाइन ग्रुप, ओवेंस को सबक सिखाने की कोशिश करता आया है मगर द प्राइज़फाइटर सभी चुनौतियों को पार करते हुए रेंस को चैलेंज करने के लिए तैयार हैं।

ओवेंस को इस स्टोरीलाइन में काफी मजबूत दिखाया गया है, जिससे ऐसा लगता है जैसे ट्राइबल चीफ के लिए उनपर जीत दर्ज कर पाना आसान नहीं होगा। ओवेंस अपने शानदार मोमेंटम की वजह से जीत के हकदार हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने WrestleMania 39 में रोमन रेंस के लिए बड़े प्लान तैयार किए हुए हैं। उस दृष्टि से रेंस का टाइटल हार जाना अभी किसी हालत में कंपनी के लिए मुनाफे का सौदा साबित नहीं होगा।

#)ब्रे वायट की हार

ब्रे वायट, Extreme Rules 2022 में वापसी के बाद WWE यूनिवर्स के लिए बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वो अब रिटर्न के बाद Royal Rumble 2023 में अपना पहला मैच लड़ रहे होंगे, जहां उनका सामना एलए नाइट से होगा।

वायट के कैरेक्टर को शानदार तरीके से बिल्ड किया गया है और यहां तक कि ये भी कहा जा रहा है कि द अंडरटेकर ने अपनी विरासत उनके हाथों में सौंप दी है। वायट के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, वहीं वापसी के बाद पहले ही मैच में उन्हें हार मिलना सही नहीं होगा क्योंकि इससे उनके कैरेक्टर पर की गई अभी तक की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।

#)ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का कन्फ्रंटेशन ना होना

ब्रॉक लैसनर ने Raw XXX में वापसी कर बॉबी लैश्ले पर अटैक कर दिया था, जिससे ये स्पष्ट हो चला था कि दोनों तगड़े सुपरस्टार्स की दुश्मनी अभी जारी रहने वाली है। ऐसा लगता है जैसे बहुत जल्द उनके ट्राइलॉजी मैच को बुक किया जाएगा क्योंकि अभी तक वन-ऑन-वन मैचों में दोनों को 1-1 जीत मिल चुकी है।

मगर इस सबसे पहले उन्हें Royal Rumble मैच की चुनौती से पार पाना होगा क्योंकि लैसनर और लैश्ले भी मेंस रंबल मैच में अपनी दावेदारी पेश कर रहे होंगे। अभी तक बिल्ड-अप को देखते हुए ये जरूरी हो जाता है कि रंबल मैच में द बीस्ट और द ऑलमाइटी को आमने-सामने लाया जाए।

#)सैमी ज़ेन का रोमन रेंस के सामने नज़र ना आना

सैमी ज़ेन उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो WWE Royal Rumble 2023 में सबसे मुख्य आकर्षण का केंद्र बने होंगे क्योंकि इसी इवेंट में उनकी आखिरी परीक्षा ली जाएगी। आपको बता दें कि ट्राइबल चीफ ने कहा था कि वो Royal Rumble से पहले ज़ेन को कहीं भी नहीं देखना चाहते, इसके बावजूद उन्होंने इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में इंटरफेयर किया।

ज़ेन का ब्लू ब्रांड में आने का मतलब है कि उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, इसलिए ट्राइबल चीफ उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की कोशिश कर सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन और ज़ेन Elimination Chamber 2023 में आमने-सामने आ सकते हैं, इसलिए अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्हें जरूर एक-दूसरे के सामने आना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now