4 WWE Superstars जिनका Bray Wyatt की वापसी के बाद उनसे पहली बार सिंगल्स मैच हो सकता है

..
क्या ब्रे वायट करेंगे WWE में वापसी ?
क्या ब्रे वायट करेंगे WWE में वापसी ?

Bray Wyatt: पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) इस समय रेसलिंग इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चित सुपरस्टार हैं। कई बड़े रेसलिंग जानकारों ने ईटर ऑफ वर्ल्ड्स के कंपनी में वापस आने के संकेत दिए हैं। बता दें कि दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) के नए क्रिएटिव हेड बनने के बाद कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने वापसी की है।

पिछले कुछ समय से कंपनी में लगातार White Rabbit के अजीब संकेत दिए जा रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि इसके पीछे ब्रे वायट हो सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनका ब्रे वायट की वापसी के बाद उनसे पहली बार सिंगल्स मैच हो सकता है।

4- पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर

youtube-cover

साल 2017 में WWE में फिर से वापसी करने के बाद ड्रू मैकइंटायर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो बहुत ही जल्द कंपनी के टॉप स्टार बन गए थे। साल 2020 में Royal Rumble मैच जीतने के बाद ड्रू ने WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। फिलहाल वो कैरियन क्रॉस के साथ स्टोरीलाइन में हैं।

ब्रे वायट निश्चित ही स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) में धमाकेदार वापसी करना चाहेंगे। यह हो सकता है कि वापसी के बाद ब्रे, स्कॉटिश वॉरियर के खिलाफ नजर आएं। ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े सुपरस्टार पर जीत दर्ज करने के बाद वायट को कंपनी में बड़ा मोमेंटम मिल सकता है। फैंस भी किसी बड़े स्टेज में इस मुकाबले को देखना चाहेंगे।

3- मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले के लिए यह साल बहुत ही शानदार जा रहा है। साल की शुरुआत में वो WWE चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे। फिलहाल वो मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं। लैश्ले कंपनी के सबसे डॉमिनेंट स्टार्स में से एक हैं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि फैंस को अभी तक ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले के बीच स्टोरीलाइन नहीं देखने को मिली है।

ब्रे वायट 2021 में रिलीज किए जाने से पहले कंपनी के टॉप स्टार्स में से एक थे। ब्रे वायट कंपनी में वापसी के बाद बॉबी लैश्ले को अपना निशाना बना सकते हैं। यह हो सकता है कि बॉबी लैश्ले, ईटर ऑफ वर्ल्ड्स के कारण अपनी यूएस चैंपियनशिप हार जाएं। फैंस को कंपनी के सबसे ताकतवर और क्रिएटिव सुपरस्टार्स के बीच पहली बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

2- ब्रॉक लैसनर

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर को WWE के इतिहास का सबसे डॉमिनेंट सुपरस्टार कहें तो गलत नहीं होगा। वो आखिरी बार SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस के खिलाफ नजर आए थे जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल ब्रॉक WWE से दूर चल रहे है। बता दें कि ब्रे वायट और ब्रॉक लैसनर पहले आमने-सामने आ चुके हैं।

साल 2016 के Royal Rumble मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर पर वायट फैमिली ने हमला कर दिया था, जिसके बाद सभी ने मिलकर द बीस्ट को मैच से एलिमिनेट कर दिया था। सभी को उम्मीद थी कि ब्रे वायट और लैसनर के बीच यह स्टोरीलाइन जारी रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ब्रे कंपनी में वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सिंगल्स मैच में नजर आ सकते हैं।

1- कैरियन क्रॉस

कैरियन क्रॉस
कैरियन क्रॉस

पूर्व NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस ने पिछले महीने WWE में शानदार वापसी की थी। कैरियन फिलहाल पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ नजर आ रहे हैं। NXT में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले क्रॉस को पिछले साल स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन से रिलीज कर दिया गया था।

White Rabbit के जरिए दिए जा रहे संकेत पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट की तरफ इशारा कर रहे हैं। White Rabbit का संबंध कैरियन से भी हो सकता है। क्रॉस को एक समय इंडिपेंडेंट सर्किट में White Rabbit के नाम से जाना जाता है। बिल्कुल संभव है कि वायट White Rabbit के जरिए क्रॉस के खिलाफ सिंगल्स मैच के संकेत दे रहे हैं। वो वापसी करके कैरियन का सामना कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now