साल 2019 की 5 ऐसी तस्वीरें जो हमेशा के लिए फैंस के जेहन में अच्छी याद के रूप में बस गई 

Enter caption

साल 2019 अब लगभग खत्म होने वाला है। फैंस के साथ-साथ WWE को इस साल के सभी पल याद आ रहे हैं। WWE के लिए ये साल काफी शानदार रहा। कई सुपरस्टार्स के लिए भी ये साल जबरदस्त रहा। इस साल कुछ रेसलर्स ने रिलीज की मांग की तो कुछ बड़े नामों को WWE में शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा किए बवाल के बाद साल के अंत में WWE को मिला बड़ा तोहफा

इस साल काफी कुछ धमाका रिंग और बाहर देखने को मिला है। ब्रॉक लैसनर की हार और जबरदस्त जीत, ब्रे वायट का फीन्ड के रुप में सभी के सामने आना, बतिस्ता का आखिरी मैच और UFC के पूर्व चैंपियन केन वैलासकेज की धमाकेदार एंट्री। साल 2020 में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स रहे जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। और अब ये अगले साल भी धमाका मचाने को तैयार हैं। तो आइए पांच फोटो के जरिए जानते हैं कौन से मोमेंट इस साल रहे। ये कुछ ऐसी पिक्चर्स हैं जो फैंस हमेशा याद रखेंगे।

# रेसलमेनिया में बैकी लिंच का जलवा

Enter caption

# NXT का हमला

Enter caption

# बीमारी के बाद 25 फरवरी को रोमन रेंस ने की वापसी

Enter caption

# फीन्ड का अवतार

Enter caption

Quick Links

App download animated image Get the free App now