5 बड़ी गलतियां जो कि WWE को एलिस्टर ब्लैक की वापसी के बाद नहीं करना चाहिए 

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) का बिग स्क्रीन पर प्रोमो चलाया गया था। देखा जाए तो ब्लैक काफी लंबे समय बाद WWE टेलीविजन पर नजर आए और रिंग में उनकी वापसी ज्यादा दूर नहीं है। ऐसा लग रहा है कि ब्लैक के अनुपस्थिति के दौरान कंपनी ने उनके कैरेक्टर को नए सिरे से बिल्ड किया है और पिछले हफ्ते के शो के दौरान वह स्टोरीटेलिंग करते हुए नजर आए थे।

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के साथ कंपनी में किया गया था भेदभाव, पूर्व चैंपियन ने अपने नाम में किया गया बड़ा बदलाव

आपको बता दें, एक वक्त पर एलिस्टर ब्लैक को WWE का दूसरा द अंडरटेकर कहा जाता था। यही नहीं, कुछ फैंस उनकी तुलना ब्रे वायट से भी करते हैं। अब जबकि, एलिस्टर ब्लैक ने नए कैरेक्टर में वापसी कर ली है इसलिए इस बार कंपनी को उनका सही तरह इस्तेमाल करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को एलिस्टर ब्लैक के साथ नहीं करनी चाहिए।

5- WWE में वापसी के कुछ समय बाद तक एलिस्टर ब्लैक की हार नहीं होनी चाहिए

इस वक्त WWE में रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले को डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है और फैंस भी यह अंदाजा लगा पाने में नाकाम रहे हैं कि इन दो वर्तमान वर्ल्ड चैंपियंस को कौन सा सुपरस्टार मात दे पाएगा। ठीक इसी प्रकार, ब्लैक को रिंग में वापसी के बाद एक डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक करना चाहिए और उनके रास्ते में आने वाले हर एक सुपरस्टार की हार होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जो WrestleMania 37 के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिए हैं

हालांकि, वापसी के तुरंत बाद ब्लैक को चैंपियन बनाना सही नहीं रहेगा लेकिन आने वाले कुछ महीनों तक उनकी हार नहीं होनी चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक हार की वजह से ब्लैक के नए कैरेक्टर का सारा मोमेंटम समाप्त हो सकता है और WWE को यह गलती करने से बचना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- एलिस्टर ब्लैक को WWE Raw सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस के साथ नहीं लाना चाहिए

अब जबकि, एलेक्सा ब्लिस WWE Raw में ब्रे वायट से अलग हो चुकी है इसलिए कंपनी उनकी जोड़ी एलिस्टर ब्लैक के साथ बनाने का फैसला कर सकती है। हालांकि, यह अच्छा निर्णय नहीं होगा क्योंकि इन दोनों सुपरस्टार्स के गिमिक भले ही एक जैसे हो लेकिन ये दोनों सुपरस्टार्स अलग हैं।

एलिस्टर ब्लैक का यह नया गिमिक ऐसा है कि उन्हें किसी की भी जरूरत नहीं है और एलेक्सा ब्लिस भी काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं इसलिए उन्हें ब्लैक का मैनेजर बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि ब्लिस का इन-रिंग करियर अभी समाप्त नहीं हुआ है। यही कारण है कि कंपनी को ब्लैक को सिंगल स्टार के रूप में ही बुक करना चाहिए।

3- एलिस्टर ब्लैक को तुरंत ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल नहीं करना चाहिए

यह बात तो पक्की है कि WWE SmackDown में एलिस्टर ब्लैक और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का कभी-न-कभी आमना-सामना होते हुए जरूर देखने को मिलेगा। हालांकि, वापसी के तुरंत बाद ब्लैक का रोमन से सामना नहीं होना चाहिए क्योंकि यह बात तो पक्की है कि इस मैच में रोमन की जीत होगी।

WWE द फीन्ड को तुरंत ही सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड में डालकर यह गलती कर चुकी है और इस वजह से Hell in a Cell में हुए सैथ रॉलिंस vs द फीन्ड के मैच का काफी अजीब अंत हुआ था। यही कारण है कि ब्लैक को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बनने से पहले उन्हें अपने कैरेक्टर में ढलने का वक्त देना चाहिए।

2- एलिस्टर ब्लैक को WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर से दूर रखना चाहिए

इस वक्त एलिस्टर ब्लैक की जोड़ी WWE में किसी दूसरे सुपरस्टार के साथ नहीं बनानी चाहिए। हालांकि, ब्लैक अतीत में रिकोशे के साथ टीम बनाकर टैग टीम डिवीजन में शानदार काम कर चुके हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस नए कैरेक्टर में ब्लैक को सिंगल स्टार के रूप में ज्यादा सफलता मिलेगी।

यही नहीं, ब्लैक का यह नया कैरेक्टर सुपरनैचुरल है और किसी सुपरस्टार्स के साथ टीम बनाने की वजह से उनके कैरेक्टर को ही नुकसान होगा। ब्लैक को इस नए कैरेक्टर में डेनियल ब्रायन और सिजेरो जैसे स्टार्स के साथ टैग टीम बनाकर लड़ते हुए देखना काफी अजीब होगा।

1- एलिस्टर ब्लैक को WWE में अगले फाइट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कराना चाहिए

youtube-cover

एलिस्टर ब्लैक WWE में अपने पिछले कैरेक्टर में डार्क रूम से हफ्तों तक लॉकर रूम को उनके खिलाफ फाइट के लिए ललकारते रहते थे। वापसी के बाद भी ब्लैक ने डार्क रूम से ही प्रोमो देना शुरू किया है और आने वाले समय में वह एक बार फिर लॉकर रूम को ललकार सकते हैं।

हालांकि, इस बार WWE को पहले की गई गलती को दोहराने से बचना चाहिए और इस बार ब्लैक को फाइट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहिए। उम्मीद है कि कंपनी इस बार ब्लैक जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार का सही इस्तेमाल करेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now