5 WWE सुपरस्टार्स जो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनकर फैंस को चौंका सकते हैं 

नाकामुरा, जेन & डेनियल ब्रायन
नाकामुरा, जेन & डेनियल ब्रायन

डब्लू डब्लू ई(WWE) इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल का काफी शानदार इतिहास रहा है और इसी टाइटल को जीतकर कई सुपरस्टार्स ने वर्ल्ड चैंपियन बनने की ओर कदम बढ़ाया है। हालांकि पिछले कुछ समय में इस टाइटल को नजरअंदाज किया गया है और वर्तमान चैंपियन शिंस्के नाकामुरा जिन्हें चैंपियन बने हुए 150 दिन से भी अधिक बीत चुके हैं, वह इस टाइटल के साथ ज्यादा कुछ कर नहीं पाए हैं।

आपको बता दें फिन बैलर सुपरस्टार शेक-अप में इस टाइटल को स्मैकडाउन में लेकर आए थे और इसके बाद एक्सट्रीम रूल्स में नाकामुरा, बैलर को हरा कर नए चैंपियन बने थे। लेकिन चैंपियन बनने के बाद से ही वह किसी खास फ्यूड का हिस्सा नहीं रहे हैं और यह सही वक़्त है जब उनकी जगह किसी और सुपरस्टार को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बना देना चाहिए।

यह भी पढ़े: 8 WWE सुपरस्टार्स जिनका नाम साल 2019 में बदला गया

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनकर सबको हैरान कर सकते हैं।

#5 इलायस

इलायस
इलायस

इलायस ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान वापसी की। आपको बता दें इलायस को चोट के कारण करीब 2 महीनों तक WWE टेलीविज़न से दूर रहना पड़ा था।

वापसी के बाद इलायस के कैरेक्टर में काफी बदलाव देखने को मिला है। वह अपने मेन रोस्टर करियर में ज्यादातर एक हील सुपरस्टार की भूमिका निभाते आए हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्होंने एक बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में स्मैकडाउन में वापसी की है।

उनके इंटरकॉन्टिनेंटल फ्यूड में शामिल होने और WWE में उन्हें उनका पहला प्रमुख टाइटल जीतने के लिए बिल्कुल सही समय है। यह देखना काफी रोचक होगा कि वह नाकामुरा का सामना कैसे करते हैं और साथ ही इलायस और नाकामुरा के दोस्त सैमी जेन के बीच जुबानी बहस देखने में भी काफी मजा आने वाला है।

youtube-cover

#4 शेमस

youtube-cover

शेमस एक और सुपरस्टार हैं जिन्होंने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में वापसी की। वह रेसलमेनिया 35 के बाद से ही एक्शन से दूर हैं। आपको बता दें द सेल्टिक वॉरियर ने एक ऐसे लुक में वापसी की है जो कि उनके पुराने दिनों की याद दिलाता है और अपनी वापसी के बाद उन्होंने कहा है कि वह उनके रास्ते में आने वाले हर एक चीज को बर्बाद कर देंगे।

शेमस अब तक WWE हैवीवेट चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं और अगर वह इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतते हैं तो वह ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन जाएंगे। यह देखना काफी रोचक होगा कि रिंग में वापसी के बाद शेमस हील या बेबीफेस कौन सा किरदार निभाने वाले हैं। लेकिन देखा जाए तो नाकामुरा जैसे सुपरस्टार के खिलाफ उनका बेबीफेस के रूप में ही लड़ना ही सही रहेगा।

शेमस के WWE में कुछ आखिरी साल बचे हैं और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में वह सिंगल्स करियर डिजर्व करते हैं।

#3 मुस्तफा अली

मुस्तफा अली
मुस्तफा अली

अली रेसलमेनिया 35 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हो सकते थे लेकिन उनके चोटिल होने के कारण कोफ़ी किंग्सटन को यह मौका मिला। WWE मुस्तफा अली को काफी अच्छा सुपरस्टार मानती है और भविष्य में उनके एक और मिल सकता है।

अली ने साल 2016 में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद से ही WWE में कोई टाइटल नहीं जीता है लेकिन 2020 वो साल हो सकता है जहां वह चैंपियन बन सकते हैं। अली को WWE में काफी पसंद किया जा सकता है और उनके जैसा बेबीफेस सुपरस्टार, नाकामुरा जैसे हील सुपरस्टार के खिलाफ अच्छा फ्यूड दे सकता है।

#2 किंग कॉर्बिन

किंग कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन

किंग कॉर्बिन शायद WWE में सबसे ज्यादा नफरत किये जाने वाले हील सुपरस्टार हैं। उनकी कड़ी मेहनत को देखते हुए बैकस्टेज अधिकारियों ने उन्हें पुश दिया है और यही कारण है कि वह पिछले साल से WWE की कुछ प्रमुख स्टोरीलाइन का अहम हिस्सा रहे हैं।

वह पिछले कुछ वक़्त से रोमन रेंस के साथ फ्यूड में हैं। हालांकि ऐसा लग रहा है कि इस फ्यूड को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी खत्म हो गई है और यह बिल्कुल सही समय है जब कॉर्बिन को इस फ्यूड से हटाकर इंटरकॉन्टिनेंटल में शामिल कर देना चाहिए।

लेकिन अब जबकि वर्तमान में नाकामुरा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है इसलिए WWE शायद किसी बेबीफेस सुपरस्टार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के बाद ही कॉर्बिन को इस फ्यूड में शामिल करेगी।

#1. सैमी जेन

सैमी जेन & नाकामुरा
सैमी जेन & नाकामुरा

इस बात की गिनती करना काफी मुश्किल हो गया है कि सैमी जेन कितनी बार हील से फेस और फेस से हील सुपरस्टार बन चुके हैं। वह इस वक़्त नाकामुरा के मैनेजर के भूमिका में हैं। उन्होंने अपने इस रोल को काफी अच्छे से निभाया है लेकिन अब वक़्त आ चुका है कि वह एक बार फिर रिंग में उतरे।

जेन इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल फ्यूड में शामिल होना डिजर्व करते हैं और यह शायद तब हो सकता है जब नक्मुरा के खिलाफ होकर उन्हें टाइटल के लिए चैलेंज करें। यह नाकामुरा को बेबीफेस बनाने का एक तरीका हो सकता है क्योंकि फैंस को वह एक हील सुपरस्टार के रूप में बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहे हैं और उनके एक बार फिर से बेबीफेस बनने का समय आ गया है।

आने वाले कुछ हफ़्तों में हमें इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी की शुरुआत होती हुई देखने को मिल सकती है जिसके बाद WWE रॉयल रम्बल में इस मैच को शामिल कर सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now