AEW Collision रिजल्ट्स: पूर्व WWE Superstars के ऊपर हुआ जबरदस्त अटैक, Jon Moxley ने दी अपने दुश्मन को धमकी 

AEW
AEW Collision में इस हफ्ते कई शानदार मुकाबले देखने को मिले

AEW Collision Results: इस हफ्ते हुआ AEW Collision का एपिसोड एक्शन से भरपूर रहा। शो में कई बड़े सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई दिए और इसके साथ ही अगले पीपीवी डबल ऑर नथिंग (Double or Nothing 2024) को भी अच्छे तरीके से हाइप किया गया। मेन इवेंट में ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) एक्शन में दिखाई दिए।

आपको बता दें कि Collision में कुल मिलाकर 8 जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले, जिसमें सिंगल्स के अलावा टैग टीम मैच का भी आयोजन किया गया। ब्रायन डेनियलसन, जॉनी टीवी, ऑरेंज कैसेडी, FTR, विल ऑस्प्रे जैसे सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई दिए। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं AEW Collision में क्या-क्या हुआ:

AEW Collision (18 मई) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

-) विल ऑस्प्रे का सामना शेन टेलर से हुआ और इस मुकाबले में जीत ऑस्प्रे की हुई। मैच के बाद यूनाइटेड किंग्डम ने विल ऑस्प्रे पर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन वो खुद को बचाने में कामयाब हुए।

-) जॉन मोक्सली और क्लॉडियो कास्टगनोली ने बहुत ही जबरदस्त प्रोमो कट किया। इस बीच जॉन ने Double or Nothing में कोनोसुके ताकेशिता के खिलाफ मैच से पहले उन्हें धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि जो खेल ताकेशिता ने शुरू वो ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब खत्म करेगा।

-) हुक ने सिंगल्स मुकाबले में जॉनी टीवी को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने जॉनी को रेड्रम में लॉक किया और उन्हें टैपआउट करने के लिए मजबूर करते हुए सबमिशन के जरिए मुकाबला जीता।

-) कात्सोयूरी शिबाटा का सामना रॉकी रोमेरो से हुआ। रोमेरो ने शिबाटा को पूरी टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन अंत में कात्सोयूरी ने अपने प्रतिद्वंदी को फिगर 4 में फंसाते हुए सबमिट करने में मजबूर कर दिया और उन्होंने इस मैच को जीता।

-) ब्रायन कीथ ने पिनफॉल के जरिए बॉल्डर को मात दी।

-) ऑरेंज कैसेडी ने सिंगल्स मैच में आइसेहा कैसिडी का सामना किया। ट्रेंट बैरेटा ने बहुत करीब से इस मैच को देखा। अंत में ऑरेंज कैसिडी ने बीचब्रेक मूव लगाते हुए आइसेहा को शिकस्त दी। मुकाबले के बाद ट्रेंट ने ऑरेंज पर आरोप लगाया और फिर Double or Nothing में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। दोनों के बीच ब्रॉल हुआ, लेकिन जल्द उन्हें अलग किया गया।

-) सैरेना डीब ने एना जे को हराया। मैच के बाद लूथर ने डीब का फ्लैग ले लिया और उन्हें मरिया मे और टोनी स्टॉर्म ने जॉइन किया। टोनी ने फ्लैग को पहन लिया और इस बीच सैरेना उनके पीछे गईं।

-) निक वैन ने सिंगल्स मैच में जैक कार्टव्हील को हराया।

-) AEW Collision के मेन इवेंट में FTR (कैश व्हीलर और डैक्स हार्वुड) और ब्रायन डेनियलसन ने मेन इवेंट में हुए सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में लांस आर्चर और The Righteous को हराया। FTR ने विंसेंट पर शैटर मशीन हिट करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मुकाबले के बाद Righteous और आर्चर ने FTR और ब्रायन पर अटैक कर दिया। उन्होंने FTR को निशाना बनाया और चेयर से उनकी हालत खराब की। अंत में डेनियल गार्सिया ने आकर उन्हें बचाया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now