सैथ रॉलिंस की मंगेतर और Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने अपने कॉन्ट्रैक्ट पर बहुत बड़ी जानकारी दी

Ankit
बैकी लिंच
बैकी लिंच

बैकी लिंच के लिए बताया गया था कि उन्होंने WWE के साथ 2019 के दौरान कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन इसमें क्या था इसकी जानकारी साफ नहीं हो पाई थी। लेकिन ये खबर आई थी कि 1 मिलियन साल पर कुछ बात तय की गई थी। अब रेसलिंग जानकार डेव मैल्टजर की रिपोर्ट सामने आई है।

ये भी पढ़ें- WWE Royal Rumble 2020: अब तक का मैच कार्ड

अब बैकी का कॉन्ट्रैक्ट स्टोरीलाइन का हिस्सा बनती जा रही है, क्योंकि असुका के खिलाफ प्रोमो देते हुए बैकी लिंच अपने कॉन्ट्रैक्ट का जिक्र कर देती हैं। रॉयल रंबल में बैकी लिंच का मुकाबला रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका के खिलाफ होने वाला है।

अब बैकी सोशल मीडिया पर बोल रही हैं कि उन्होंने ऐसा कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। जबकि कुछ बातें-इशारों-इशारों में बोल दी।

अभी साफ नहीं है कि बैकी लिंच कुछ छिपा रही हैं या फिर असुका के साथ कहानी को आगे बढ़ाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट की बातें बोल रही हैं। काफी समय से बैकी और असुका की कहानी को दिखाया जा रहा है जिसको फैंस पसंद कर रहे हैं। पिछले साल भी रॉयल रंबल में दोनों का मैच हुआ था लेकिन बैकी को हार का सामना करना पड़ा था। खैर, अब देखना होगा कि इस साल बैकी लिंच असुका को हराने में कामयाब होती है या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now