WWE के साल का सबसे पहला पीपीवी रॉयल रंबल है, जोकि टॉप 4 पे-पर-व्यू में से एक हैं। रॉयल रंबल पीपीवी में 26 जनवरी (भारत में 27 जनवरी) को लाइव आएगा। रॉयल रंबल से ही रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत होती है और इसी वजह से इस पीपीवी का काफी महत्व होता है। WWE की नजर साल के पहले पीपीवी को शानदार बनाने पर है और इसके लिए उन्हें शानदार बुकिंग करनी होगी।
रॉयल रंबल पीपीवी की सबसे खास बात 30 मैन बैटल रॉयल होता है, जिसे जीतने वाले सुपरस्टार को रेसलमेनिया में चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता है। 2018 से WWE ने विमेंस रॉयल रंबल की भी शुरुआत की और तभी से मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Royal Rumble पीपीवी के लिए दो चैंपियंस के बीच चैंपियनशिप मैच का हुआ एलान
रॉयल रंबल के लिए अभी कुछ मैचों का एलान हो गया है और आने वाले हफ्तों में और भी ज्यादा मैचों का एलान किया जाएगा। इसके अलावा आने वाले हफ्तों में और सभी सुपरस्टार्स रॉयल रंबल मैच के लिए अपने नाम का एलान भी करेंगे। कई दिग्गज सुपरस्टार्स इस मैच का हिस्सा होते हैं और देखना होगा कि कौन से रेसलर्स अपने नाम का एलान करते हैं।
रॉयल रंबल पीपीवी के लिए अभी तक एलान हुए मैचों की लिस्ट:
1- 'द फीन्ड' ब्रे वायट vs डेनियल ब्रायन (WWE यूनिवर्सल चैंपिनयशिप के लिए स्ट्रैप मैच)
2- बैकी लिंच vs असुका (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)
3- मेंस रॉयल रंबल मैच (ब्रॉक लैसनर (1 नंबर पर एंट्री), रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टीरियो, ड्रू मैकइंटायर, एरिक रोवन, रिकोशे, किंग कॉर्बिन, इलायस, डॉल्फ जिगलर, टकर, ओटिस, बॉबी लैश्ले, रुसेव, बडी मर्फी, एलिस्टर ब्लैक, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शिंस्के नाकामुरा, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, समोआ जो, द मिज, जॉन मॉरिसन, कोफी किंग्सटन, बिग ई)
4- विमेंस रॉयल रंबल मैच (शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस, साराह लोगन, कार्मेला, डैना ब्रुक)
5- रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन (फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच)
6- बेली vs लेसी इवांस (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
7- शॉर्टी जी vs शेमस