रॉयल रंबल पीपीवी के लिए एक बड़े मैच का एलान हो गया है। बैकी लिंच रॉ विमेंस चैंपियनशिप को असुका के खिलाफ डिफेंड करेंगीं। लिंच ने रॉ में बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान रॉयल रंबल मैच के लिए इस मैच की मांग की थी, जिसे बाद में WWE ने कंफर्म भी किया। लिंच ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने के लिए इस मैच की मांग की थी।#TheMan always gets what she wants.@BeckyLynchWWE wants to defend her #RAW #WomensTitle against @WWEAsuka at @WWE #RoyalRumble! pic.twitter.com/K8TuePVub8— WWE (@WWE) December 31, 2019 बैकी लिंच को पिछले साल रॉयल रंबल पीपीवी में असुका के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था और वो मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस से उसी हार का बदला लेना चाहती हैं। लिंच ने यह भी साफ किया कि वो यह देखना चाहती हैं कि क्या वो असुका को हरा सकती है या नहीं। आपको बता दें कि हाल ही में हुए टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC) पीपीवी में बैकी लिंच ने शार्लेट फ्लेयर के साथ टीम बनाकर काबुकी वॉरियर्स (असुका और कायरी सेन) के खिलाफ मैच लड़ा था। इसके बाद पिछले हफ्ते ही बैकी लिंच ने असुका को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था और असुका ने रॉ में ही इस चैलेंज को स्वीकार भी कर लिया था। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 30 दिसंबर 2019हालांकि तब साफ नहीं हुआ था कि यह कब और कहां होगा। इस हफ्ते हुई रॉ में बैकी लिंच ने साफ किया कि वो इस मैच को रॉयल रंबल में चाहती हैं और उनकी मांग को पूरा भी किया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रॉयल रंबल पीपीवी में बैकी लिंच बदला लेते हुए असुका को हराने में कामयाब होंगी या नहीं। It’s amazing what they’ll give you when you remind them your contract is coming up soon. More to say on Raw.— The Man (@BeckyLynchWWE) December 30, 2019