WWE SmackDown, 20 नवंबर 2018: शो की अच्छी-बुरी बातें 

Enter caption

सर्वाइवर सीरीज के बाद हुई रॉ के बाद अब बारी थी स्मैकडाउन लाइव के शो की। सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस को उम्मीद थी कि शायद स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में उन्हें कुछ अच्छा देखने को मिलेगा लेकिन फैंस को यहां भी निराशा हाथ लगी।

स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते को एपिसोड कुछ खास नहीं रहा। शो के दौरान फैंस को ना ही बड़े मुकाबले देखने को मिले और ना अगले पीपीवी के लिए कोई खास बिल्डप देखने को मिला। हमारे ख्याल से अब समय आ गया है कि WWE स्मैकडाउन को लेकर थोड़ा विचार करें, नहीं वह दिन दूर नहीं जब फैंस स्मैकडाउन लाइव में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगे जो कि काफी निराशजनक होगा।

शो में कुछ चीजें ही ऐसी थी जो थोड़ी बहुत देखने लायक थी। इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी स्मैकडाउन लाइव के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए एक नज़र डालते हैं स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर।

अच्छी बात: रैंडी ऑर्टन द्वारा रे मिस्टीरियो का मास्क निकालना

Randy Orton is the best heel in sports entertainment

स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन बनाम रे मिस्टीरियो के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स के बीच क्राउन ज्वेल पीपीवी से दुश्मनी चली आ रही है जिसके बाद फैंस इस हफ्ते इनके शानदार मुकाबले के गवाह बने।

इस मुकाबले में रैंडी ऑर्टन ने जीत हासिल की। लेकिन मुकाबले की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि रैंडी ऑर्टन ने रे मिस्टीरियो का मास्क निकाल दिया।

वर्तमान में रैंडी ऑर्टन एक चालाक हील की तरह काम कर रहे हैं ऐसे में उनका रे मिस्टीरियो का मास्क निकालना फैंस के लिए काफी अच्छी बात रही।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बुरी बात: चीजों का आगे ना बढ़ना

It almost feels like Survivor Series was forgotten

सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन की बुरी तरह से हार के बाद फैंस को ये उम्मीद थी कि उन्हें स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में कुछ धमाकेदार चीजें को देखने को मिलेंगी लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। सर्वाइवर सीरीज के बाद स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में कुछ भी नया देखने को नहीं मिला साथ ही सर्वाइवर सीरीज में मिली हार की भरपाई करने की भी कोशिश नहीं की गई।

हम सभी जानते हैं कि स्मैकडाउन की इतनी बुरी हालत के लिए सबसे ज्यादा शेन मैकमैहन जिम्मेदार हैं। सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन की बुरी की हार के बाद शेन मैकमैहन को चाहिए था कि वह अपने पद से इस्तीफा दे या फिर एक हील के रूप में बदल जाए या फिर कुछ ऐसा करें कि स्मैकडाउन लाइव के शो को ऊपर उठाया जा सके।

लेकिन शो के दौरान ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। शेन मैकमैहन इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में आए तो लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा नहीं किया जिससे फैंस खुश हो सके।

अच्छी बात: डेनियल ब्रायन का सैगमेंट

Enter caption

डेनियल ब्रायन को यूं ही WWE का सबसे पॉपुलर सुपरस्टार नहीं कहा जाता है। सर्वाइवर सीरीज में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ एक शानदार मुकाबला देकर ब्लू ब्रांड की लाज बचाने के बाद WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में एक लाजवाब प्रोमो देते नज़र आए।

डेनियल ब्रायन ने अपने प्रोमो के दौरान WWE यूनिवर्स के सामने इस बात को बड़े ही खूबसूरत ढ़ग से रखा कि वह कंपनी के सबसे शानदार सुपरस्टार हैं। अपने प्रोमो के दौरान डेनियल ब्रायन ने फैंस को कहा कि अब उन्हें नया डेनियल ब्रायन देखने को मिल रहा है जो कि WWE चैंपियन है।

अपने सैगमेंट के दौरान डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स का भी जिक्र किया। फिलहाल डेनियल ब्रायन के इस सैगमेंट को फैंस ने काफी पसंद किया। हम उम्मीद करते हैं कि WWE चैंपियन डेनियल आगे भी ऐसे शानदार प्रोमो देते रहेंगे।

बुरी बात: फिस्ट फाइट

This kind of wrestling isn't my cup of tea, honestly

स्मकैडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो की जिस तरह से शुरूआत हुई उससे फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं थे हालांकि इसके बाद फैंस को फिस्ट फाइट सैगमेंट देखने को मिला। एक फैन होने के नाते हमें उम्मीद थी कि इस सैगमेंट में हमें कुछ शानदार देखने को मिलेगा लेकिन ये सैगमेंट तो इस हफ्ते के सबसे खराब सैगमेंट में से एक निकला।

इस सैगमेंट के दौरान फैंस को द न्यू डे बनाम द बार के बीच मुकाबला देखने को मिला। ये मुकाबला एक रैसलिंग मैच के बजाय एक दूसरे पर खाना फेंकने वाला लग रहा था। हमारे ख्याल से WWE स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम डिवीजन पर ध्यान नहीं दे रहा है क्योंकि इतने खराब सैगमेंट की उम्मीद किसी को भी नहीं थी।

पिछले कुछ हफ्तों से द न्यू डे और द बार शानदार मुकाबले देते आ रहे हैं ऐसे में कंपनी को चाहिए था कि उनके बीच एक मुकाबला बुक करती जिसमें इस तरह से खाना फेंकने जैसी चीजों को कराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी।

अच्छी बात: असुका के कैरेक्टर को फिर से मजबूत करना

Let's hope this wave of momentum carries her to the very top

स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को असुका और नेओमी बनाम सोन्या डेविल और मैंडी रोज के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले की सबसे खास बात असुका और नेओमी की जीत थी साथी ही सोन्या डेविल और मैंडी रोज की रिंग परफॉर्मेंस में भी काफी सुधार देखने को मिला।

इस मुकाबले में असुका की जीत के बाद फैंस को अब इस बात की उम्मीद होने लगी है कि WWE असुका के कैरेक्टर को मजबूत करने की तैयारी कर चुका है। मेन रोस्टर में एंट्री करने के बाद असुका के कैरेक्टर को जिस तरह से खराब किया गया हैं उसको देखते हुए WWE के लिए यह आसान काम नहीं होगा। लेकिन असुका की इस हफ्ते की जीत ने एक नई उम्मीद जरूर जगा दी हैं।

एक फैन होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि WWE असुका की शानदार बुकिंग कर उन्हें बड़े मुकाबलों में बुक करें ताकि वह मेन इवेंट स्टार के रूप में वापसी कर सकें।

बुरी बात: लोकल रैसलर्स के खिलाफ द मिज की हार

The Miz should not have taken the pin, come what may!

कभी-कभी WWE में ऐसी चीजें हो जाती है जिनपर विश्वास करना बहुत मुश्किल होता है। हम जानते हैं कि WWE में कई बार ऐसी हैरान कर देने वाली चीजें होती हैं जिसके बारे में फैंस ने कभी सोचा भी नहीं होगा लेकिन जरूरी नहीं है कि ये सभी चौंकाने वाली चीजें फैंस को पसंद ही आए।

स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में शेन मैकमैहन और द मिज टैग टीम के रूप में दो लोकल रैसलर्स (जॉबर) के साथ मुकाबले में शामिल हुए। इस मुकाबले की इतनी खराब बुकिंग की गई जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था।

आप सोच सकते हैं कि इस मुकाबले में द मिज को लोकर रैसलर्स ने पिन कर मुकाबला जीत लिया। यह वाकई स्मकैडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड का सबसे चौंकाने वाला पल और साथ ही शो की सबसे बुरी बात के रूप में भी था।

अच्छी बात/ बुरी बात: क्या शार्लेट फ्लेयर हील हैं?

Enter caption

सर्वाइवर सीरीज में शार्लेट फ्लेयर ने रोंडा राउजी पर जिस तरह से हमला किया था उससे ऐसा लग रहा था कि शार्लेट फ्लेयर हील के रूप में बदल गई हैं। स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में उनके प्रोमो को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि वह एक हील के रूप में हैं।

इसके बाद वह द आइकोनिक्स के साथ मुकाबले में शामिल हो गईं। शार्लेट ने कहा कि वह आइकोनिक्स की हालत रोंडा राउजी जैसी करने वाली हैं। अब ऐसे में फैंस एक बार फिर कन्फ्यूज है क्या शार्लेट फ्लेयर वाकई हील हैं।

खैर, अब ये आपको निर्णय करना है कि आप शार्लेट फ्लेयर के स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए सैगमेंट को अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में। फिलहाल ये थीं इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें।

लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

App download animated image Get the free App now