रिकॉर्ड WWE चैंपियन के खिलाफ आज तक जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हुए बॉबी लैश्ले

Nikky
बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले WWE के सबसे ताकतवर रेसलर्स में से एक हैं। वह अपनी दमदार बॉडी के लिए विश्व विख्यात हैं। हालांकि वह वर्तमान समय में हील के किरदार पर दिखाई दे रहे हैं, जिससे उन्हें WWE फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ रही है।

बॉबी लैश्ले का नाम उन रेसलर्स में शामिल है, जो रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज जैसे बड़े सुपरस्टार को हरा चुके हैं।भले ही बॉबी लैश्ले ने अपने अब तक के WWE करियर में कई रेसलर्स को हराया हो, लेकिन एक रेसलर ऐसा भी है, जिसे वह आजतक अपने WWE करियर में नहीं हरा पाए हैं।

जॉन सीना को आज तक नहीं हराया?

जॉन सीना
जॉन सीना

बॉबी लैश्ले को आज तक जॉन सीना के खिलाफ जीत हासिल नहीं हुई है। बॉबी लैश्ले, जॉन सीना के खिलाफ ना, तो कोई सिंगल्स मैच जीत पाए हैं और ना ही उन्होंने जॉन के खिलाफ कोई टैग टीम मैच जीता है। जब भी जॉन सीना और उनका आमना-सामना हुआ है। हर बार उन्हें ही हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं

जॉन सीना ने बॉबी लैश्ले को कब और कहां हराया?

जॉन सीना और बॉबी लैश्ले
जॉन सीना और बॉबी लैश्ले

PROFIGHTDB.COM से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, जॉन सीना और बॉबी लैश्ले का आमना-सामना कुल 3 बार हुआ है और हर बार बॉबी लैश्ले को हार का स्वाद चखना पड़ा है।

पहली बार 24 जून 2007 को WWE Vengeance: नाइट ऑफ़ चैंपियंस में बॉबी लैश्ले को जॉन सीना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल, WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल 5 वे मैच जॉन सीना, बॉबी लैश्ले, रैंडी ऑर्टन, किंग बुकर और मिक फोली के बीच हुआ था। इस मुकाबले को जॉन सीना ने जीता था और अपनी WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया था।

इसके बाद 22 जुलाई को द ग्रेट अमेरिकन बैश पीपीवी में जॉन सीना ने WWE चैंपियनशिप के सिंगल्स मैच में बॉबी लैश्ले को पिन करके हरा दिया था।

वहीं 7 जनवरी 2019 की रॉ में भी जॉन सीना ने सैथ रॉलिंस और फिन बैलर की जोड़ी के साथ मिलकर बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और डीन एम्ब्रोज की जोड़ी को हरा दिया था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now