ब्रॉक लैसनर एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रिकॉर्ड तीसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं। यह सच है कि सैथ रॉलिंस का चैंपियनशिप सफ़र धीरे-धीरे उबाऊ बनता जा रहा था मगर फैंस यह भी नहीं चाहते थे कि लैसनर एक बार फिर चैंपियन बनें।
खैर अब यह एक कड़वी सच्चाई ही है कि द बीस्ट एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं। साथ ही साथ अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि लैसनर को हराकर कौन इस टाइटल को अपने नाम करने वाले है। रोमन रेंस को कई बार यह चांस मिला है मगर वो अधिकांश समय पर फेल ही साबित हुए हैं।
दूसरी ओर सैथ रॉलिंस की स्थिति को देखते हुए ऐसा बिलकुल नहीं लगता कि वो एक बार फिर द बीस्ट पर जीत हासिल करने वाले हैं। तो फिर इनके अलावा डब्लू डब्लू ई (WWE) के पास कितने और विकल्प मौजूद हैं, इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।
# एलिस्टर ब्लैक
यदि एलिस्टर ब्लैक और लैसनर के बीच तुलना की जाए तो किसी भी दृष्टि से ये दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंदी नजर नहीं आते। साथ ही हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि ब्लैक मौजूदा रोस्टर के उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से हैं जिन्हें आने वाले कुछ महीनों में बड़ा पुश मिलने वाला है।
हाल ही में उन्हें एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में सिजेरो पर जीत मिली है और उनके पुश की शुरुआत निःसंदेह बेहतरीन तरीके से हुई है। जिस तरह के मूव्स उनके पास हैं वो दर्शाते हैं कि वो द बीस्ट को भी कड़ी चुनौती दे सकते हैं।
अब अगर WWE ब्लैक को और भी बड़ा पुश देने वाली है तो लैसनर से बेहतर प्रतिद्वंदी उनके लिए कोई और नहीं हो सकता।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं
# मैट रिडल
WWE के मौजूदा रोस्टर में कुछ ही ऐसे रेसलर हैं जो पूर्व MMA फाइटर रह चुके हैं और WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। इन दिनों NXT सुपरस्टार मैट रिडल एक अलग ही फॉर्म से गुजर रहे हैं।
MMA और WWE में काफी अंतर है मगर मैट रिडल ने इस अंतर को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया है। अपने प्रदर्शन के दम पर जल्द ही वो अपना मेन रोस्टर डेब्यू भी कर सकते हैं। साथ ही साथ WWE को इस बात से भी सतर्क रहना होगा कि मैट को ख़राब स्टोरीलाइंस का हिस्सा ना बनाया जाए।
इस टैलेंटेड एथलीट को अभी इस रेसलिंग वर्ल्ड में बहुत कुछ हासिल करना है और इसके लिए WWE को उन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी। उनके पास वो सब कुछ है जो उन्हें कंपनी का बड़ा सुपरस्टार बना सकती है।
यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियन बनना बहुत अच्छी बात है
# अली
मनी इन द बैंक में जो हुआ, फैंस उसे अभी भी भूले नहीं हैं। अली लैडर पर चढ़कर ब्रीफ़केस जीतने के बेहद करीब थे मगर तभी ब्रॉक लैसनर ने सरप्राइज एंट्री ली और लैडर को धक्का देकर खुद मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया। बेहतर होगा कि WWE इस सैगमेंट का अच्छे तरीके से इस्तेमाल करे।
हालांकि अली और द बीस्ट का बॉडी साइज़ कहीं से भी एक दूसरे से मेल नहीं खाता और मनी इन द बैंक के बाद से ही उन्हें किसी बड़े मैच का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला है। अली अच्छे प्रोमो देने में भी सक्षम हैं, इसलिए ऐसा भी संभव है कि अली को पुश देना एरिक बिशफ़ की पहली प्राथमिकताओं में से एक हो। इस फाइट के होने के चांस बेहद कम हैं मगर उम्मीद पर दुनिया कायम है।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका सामना समरस्लैम 2019 में अंडरटेकर से हो सकता है
# रोमन रेंस
ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है जब ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को WWE रिंग में धूल चटाई हो लेकिन द बिग डॉग हमेशा से विंस मैकमैहन की पहली पसंद रहे हैं। शुरुआत रेसलमेनिया 31 से हुई जो कि बिना कोई संदेह एक बेहतरीन फाइट थी लेकिन उसके बाद लोग इनके बीच फाइट्स से जैसे बोर होने लगे थे।
पिछले कुछ महीनों में ऐसा कम ही देखा गया है कि रोमन किसी वर्ल्ड/यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड के आसपास भी नजर आए हों। अब जब लैसनर तीसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं तो बेहतर होगा कि वाइल्डकार्ड रूल का फायदा रोमन को पहुंचाया जाए।
हालांकि इन दोनों को एक बार फिर साथ लाने में रिस्क होगा क्योंकि इनके बीच अभी तक काफी संख्या में फाइट लड़ी जा चुकी हैं, जिनमें से अधिकतर बोरिंग ही रही हैं।
यह भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि सैथ रॉलिंस को अब हील टर्न ले लेना चाहिए
# ड्रू मैकइंटायर
मौजूदा समय की बात करें तो दुनिया में कुछ रेसलिंग फैंस ऐसे हैं जिनकी ड्रू मैकइंटायर के प्रति सहानुभूति बढ़ने लगी है क्योंकि उन्हें वापसी किए एक साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है किंतु हासिल कुछ नहीं हो पाया। हालांकि लैसनर और मैकइंटायर दोनों हील सुपरस्टार्स हैं लेकिन सोचिए इन दोनों पावरहाउस के बीच क्या रोमांचक फाइट होगी।
लैसनर चैंपियन तो बने हैं लेकिन कितने दिन तक बने रहेंगे, इस बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक्सट्रीम रूल्स में उन्हें टाइटल हासिल किए हुए अभी एक सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ है और फैंस के मन में ऊब की भावना पैदा होने लगी है।
इसके बावजूद यदि लैसनर लंबे समय तक चैंपियन बने रहते हैं तो इससे WWE के साथ-साथ मैकइंटायर को भी काफी नुकसान पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो पॉल हेमन को विंस मैकमैहन से बेहतर साबित करती हैं