साल की सबसे बड़ी पे-पर-व्यू में से एक समरस्लैम अब कुछ ही सप्ताह की दूरी पर है मगर इससे पहले डब्लू डब्लू ई (WWE) के ऊपर दबाव होगा कि एक्सट्रीम रूल्स को किस तरह दिलचस्प बनाया जाए। क्योंकि समरस्लैम से पूर्व एक्सट्रीम रूल्स ही आख़िरी बड़ा इवेंट है और यहां अंडरटेकर और रोमन रेंस एक टीम के रूप में काम करने वाले हैं।
आपको याद दिला दें कि द डेडमैन ने कुछ सप्ताह पहले ही वापसी की थी जब उन्होंने शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर से द बिग डॉग को बचाया था। एक तरफ कयास लगाए जा रहे हैं कि समरस्लैम में ड्रू मैकइंटायर का सामना अंडरटेकर से हो सकता है मगर दूसरी ओर WWE यह भी कह रही है कि इन प्लान्स पर अभी तक कोई ठोस चर्चा नहीं की गई है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिनसे समरस्लैम में अंडरटेकर का सामना हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि सैथ रॉलिंस को अब हील टर्न ले लेना चाहिए
# समोआ जो
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में कोफ़ी किंग्सटन को समोआ जो के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। रेसलमेनिया 35 में चैंपियन बनने के बाद किसी तरह कोफ़ी इस टाइटल को अपने पास रखने में सफल रहे हैं परंतु कब तक यह टाइटल उनके पास रहने वाला है इस बात की फिलहाल कोई गारंटी नहीं है।
कुछ WWE फैंस का मानना है कि इस बार कोफ़ी से WWE चैंपियनशिप बेल्ट संभव ही दूर जाने वाली है। सोचिए अगर जो द्वारा चैंपियनशिप मैच जीतते ही अंडरटेकर की एंट्री होती है, हालांकि ऐसा होने की संभावनाएं बेहद कम हैं। क्योंकि द डेडमैन को पहले ही एक अन्य फाइट की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उनके लिए दो सैगमेंट का हिस्सा बनना आसान नहीं होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं