"अभी तो मैंने रैसलिंग की शुरूआत की है, जल्द ही रैसलमेनिया के मेन इवेंट में नजर आऊंगा"

<p>

सैम रॉबर्ट्स रैसलिंग पॉडकास्ट में इस बार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शिरकत की। उन्होंने यहां पर रैसलमेनिया 34 में हुए अपने मैच के बारे में बातचीत की। रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर ब्रॉन स्ट्रोमैन बने थे। उनका पार्टनर कोई नहीं था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इसके बाद रैसलमेनिया 34 में 10 साल के बच्चे निकोलस के साथ टीम बनाकर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। उन्होंने द बार को हराया।

youtube-cover

हालांकि रैसलमेनिया के बाद पहली रॉ में इन दोनों ने अपनी चैंपियनशिप छोड़ दी। इंटरव्यू के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा कि,"रैसलमेनिया में जो हुआ सभी ने पसंद किया। वैस मेन इवेंट में भी ये हो सकता था। लेकिन अभी तो मैंने रैसलिंग शुरू की है। मैं उस लायक हूं। मैं बस अपने आप को आगे बढ़ा रहा हूं। मेरे पास अभी बहुत कुछ करने को है। मशीन मेरे पीछे है। यूनिवर्स मेरे साथ खड़ा है। इसका मजा लेना चाहिए। मस्ती करनी चाहिए। मैं वैसे भी मेन इवेंट के लायक हूं। लेकिन जल्दी ही वहां पहुंच जाऊंगा। अभी तो मैंने शुरूआत की है।"।

27 अप्रैल को सउदी अरब में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल होगा। यहां पहली बार 50 सुपरस्टार्स के बीच रॉयल रंबल मैच होगा। और ब्रॉन स्ट्रोमैन सभी के फेवरेट बने हुए है। साल 2017 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बहुत अच्छा काम किया था। रोमन रेंस के साथ उनकी फ्यूड काफी अच्छी रही थी। इस साल की शुरूआत भी उन्होंने अच्छे से की है। रैसलमेनिया में भी वो चैंपियन बन गए थे। WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के काफी बड़ी प्लानिंग तैयार की है। अगले साल रैसलमेनिया में वो मेन इवेंट का हिस्सा बन सकते है। अभी हालांकि इस समय वो किसी के साथ फ्यूड में नहीं है। लेकिन आगे वो रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नजर आ सकते है। बैकलैश में उम्मीद है कि वो इस फ्यूड में जरूर होंगे। फैंस भी रिंग में हमेशा उनको देखना चाहते है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now