Raw में ब्रॉक लैसनर के बैकस्टेज स्टेटस को लेकर बड़ा अपडेट

Ent

हैल इन ए सैल में वापसी कर ब्रॉक लैसनर ने पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया है। इस हफ्ते रॉ में फिर से उम्मीद थी कि ब्रॉक लैसनर आएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सिर्फ पॉल हेमन ही यहां पहुंचे थे। और ये इसलिए हुआ क्योंकि वो बैकस्टेज में मौजूद नहीं थे। रैसलिंग आईएनसी के अनुसार हैल इन ए सैल के बाद वो सीधे चले गए थे।

हैल इन ए सैल में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मेन इवेंट में था। ब्रॉक लैसनर ने सरप्राइज एंट्री करते हुए चौंका दिया और दोनों को एफ 5 मार दिया। सऊदी अरब में इन तीनों के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच का एलान कर दिया गया है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ये मैच होगा।

ब्रॉक लैसनर को ट्रैक करना काफी मुश्किल है। वो कब कहां आएंगे ये पता लगाना फैंस के लिए काफी मुश्किल है। सऊदी अरब में मैच से पहले वो रॉ में आएंगे अब ये कहना काफी मुश्किल है। क्योंकि वो कभी भी फैंस को चौंका देते है। देखना होगा कि इससे पहले वो रॉ में आते है या नहीं। रोमन रेंस और स्ट्रोमैन की फ्यूड सुपर शो डाउन और क्राउन ज्वैल तक चलती रहेगी। हफ्ते दर हफ्ते ये फ्यूड जारी रहेगी। लेकिन लैसनर भी यहां आ सकते है। वो UFC में अपना करियर बनाना चाहते है। लेकिन ये अच्छी बात है कि वो यहां आकर नए टैलेंट को आगे बढ़ा रहे है। अगर वो ऐसा कर रहे है तो WWE के लिए इससे अच्छा कुछ भी नहीं होगा।

शायद वो सर्वाइवर सीरीज तक यहां बने रहेंगे। वहां भी ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिल सकता है। फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब सर्वाइवर सीरीज को भी ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इसका बिल्डअप शुरू हो चुका है। WWE ने लैसनर के लिए कोई ना कोई बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now