"Roman Reigns का सामना करने के लिए उन्हें Brock Lesnar को हराना होगा"- WWE दिग्गज ने फेमस Superstar को लेकर दिया बड़ा बयान

..
ब्रॉक लैसनर (बाएं) और रोमन रेंस (दायें)
WWE दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

Brock Lesnar & Cody Rhodes: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) लंबे समय से वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं। अपने चैंपियनशिप रन के दौरान उन्होंने कई टॉप स्टार्स सहित कुछ दिग्गजों को मात दी है। हॉल ऑफ फेमर बुली रे (Bully Ray) ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के रेंस से मुकाबले को लेकर बड़ा दावा किया है।

कोडी रोड्स की लंबे समय से पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ खतरनाक दुश्मनी जारी है। दोनों ही स्टार्स दो बार सिंगल्स मैच में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं, जहां अमेरिकन नाईटमेयर को एक बार जीत मिली है, वहीं बीस्ट ने भी Night of Champions में रोड्स को हराया था। कुछ ही समय पहले फिर से एक बार दोनों के बीच बड़ा बवाल हुआ था। Busted Open Radio पर बात करते हुए बुली रे ने कहा,

"मेरा मानना है कि कोडी रोड्स को ब्रॉक लैसनर को या तो पिन करना चाहिए या उन्हें सबमिशन के जरिए मात देनी चाहिए। कोडी को अगर WrestleMania 40 में फिर से रोमन का सामना करना है, तो उन्हें ब्रॉक को सबमिट या पिन करना होगा। आप सोचिए कि उस समय कैसा लगेगा, जब रोमन, कोडी से कहेंगे कि तुम्हें यह क्यों लगता है कि तुम ट्राइबल चीफ को हरा सकते हो? तब अमेरिकन नाईटमेयर सोचते हुए कहेंगे कि 'मैं वो हूँ, जिसने बीस्ट को पिन/सबमिट किया है।' आप भविष्य के बेहतरीन प्रोमो के बारे में सोचें।"

जब बुली रे से पूछा गया कि वो कोडी रोड्स के खिलाफ ब्रॉक लैसनर को किस तरह हारते हुए देखना चाहेंगे। इसके जवाब में बुली रे ने कहा,

"मैं ब्रॉक लैसनर को टैपआउट करते हुए देखना चाहूंगा। ब्रॉक को ऐसा करते हुए देखना बड़ा मोमेंट होगा।"

WWE SummerSlam 2023 में हो सकता है Brock Lesnar और Cody Rhodes का मैच

कोडी रोड्स को जिस तरह से ब्रॉक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, वह उन्हें पसंद नहीं आया था। हाल ही में पूर्व आईसी चैंपियन ने बीस्ट को SummerSlam 2023 में मैच की चुनौती दी है। कई रेसलिंग जानकारों का मानना है कि दोनों स्टार्स जल्द ही समर की सबसे बड़ी पार्टी में फिर से आमने-सामने होंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now