"द बीस्ट को घबराते हुए देखकर अच्छा लगा"- WWE के पूर्व चैंपियन ने Brock Lesnar की बेइज्जती करते हुए कहा डरपोक

Pankaj
WWE के पूर्व चैंपियन ने दिया बहुत बड़ा बयान
WWE के पूर्व चैंपियन ने दिया बहुत बड़ा बयान

Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार MVP ने एक बार फिर अपना गुस्सा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ दिखाया है। MVP ने उन्हें डरपोक कहा है। MVP का कहना है ओमोस के खिलाफ रिंग में उन्हें डर लगता है। ये बहुत बड़ा बयान इस बार उन्होंने दिया है।

कुछ हफ्ते पहले ओमोस और ब्रॉक लैसनर का WWE Raw में आमना-सामना हुआ था। ओमोस ने ब्रॉक को रिंग के बाहर फेंक दिया था। ये देखकर सभी हैरान रह गए थे। खुद लैसनर को भी समझ नहीं आया कि क्या हुआ। ब्रॉक बहुत ही घबराए हुए लग रहे थे। उन्होंने वहां पर मौजूद क्रू से अपनी टोपी देने के लिए कहा और इसके बाद वो वहां से बैकस्टेज गए।

After the Bell पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में MVP गेस्ट बनकर आए। उन्होंने ब्रॉक लैसनर को लेकर कहा,

ब्रॉक लैसनर को कायर देखकर अच्छा लगा। इससे पहले लैसनर को घबराते हुए कभी नहीं देखा। हर बार ब्रॉक रिंग में वापसी कर दूसरे रेसलर का बुरा हाल करते हैं। इस बार ऐसा नहीं हुआ। ओमोस का साइज देखकर उन्होंने अपने पांव पीछे कर दिए। यहां तक की वो वापस आकर अपनी टोपी भी नहीं ले पाए। उन्होंने किसी और को अपनी टोपी देने के लिए कहा। कौन सा काऊबॉय अपनी टोपी पीछे छोड़ देता है? उन्होंने अपनी टोपी दूसरे से लाने के लिए कहा क्योंकि वो डर के मारे रिंग में दोबारा नहीं आना चाहते थे।

WWE Raw में अगले हफ्ते ब्रॉक लैसनर नज़र आएंगे

WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच अच्छा मैच होने की उम्मीद है। एक बात पक्की हो गई है कि ओमोस द्वारा ब्रॉक को कड़ी चुनौती मिलेगी। लैसनर ने ओमोस को सुपलेक्स लगाने की कोशिश की थी लेकिन वो नाकाम रहे। अब सवाल खड़ा हो रहा है कि मेनिया में लैसनर उनके ऊपर सुपलेक्स और एफ-5 कैसे लगा पाएंगे। ओमोस की हाइट लैसनर से बहुत ज्यादा है। खैर अब अगले हफ्ते भी ओमोस और ब्रॉक लैसनर का सामना Raw में होगा। इस बार लैसनर जरूर तैयारी करके आएंगे। दोनों के बीच होने वाले सैगमेंट में फैंस को मजा आएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now