WWE न्यूज़: ड्रू मैकइंटायर ने की रोमन रेंस की तारीफ और ब्रॉक लैसनर पर साधा निशाना

roman reigns

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर हाल ही में Good Morning Washington Show का हिस्सा बने, जहाँ उन्होंने रोमन रेंस की तारीफ की। उन्होंने कहा है कि वो रोमन रेंस कि सफलता कि प्रशंसा करते हैं, लेकिन ब्रॉक लैसनर को वो बिल्कुल पसंद नहीं करते।

रैसलमेनिया 35 में ड्रू मैकइंटायर का सामना रोमन रेंस से होना है, लेकिन इससे तुरंत पहले मैकइंटायर ने 'द बिग डॉग' की तारीफ में कहा,"हमारे बीच काफी अंतर हो सकते हैं। रोमन रेंस की वापसी से मुझे प्रोत्साहन मिला है कि किस तरह उन्होंने ल्यूकीमिया को मात देते हुए रिंग में वापसी की है। रॉ रोस्टर में उन्हें मैं सबसे अधिक पसंद करता हूँ। अब जब हमारे बीच एक बड़ा मैच होने वाला है, तो मैं भी इसमें कुछ नहीं कर सकता। मैं आशा करता हूँ कि हम दोनों फैन्स कि उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।"

आपको याद दिला दें कि इस सप्ताह रॉ में ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस पर बैकस्टेज चल रहे इंटरव्यू के दौरान हमला कर दिया था। बेशक यह सैगमेंट रैसलमेनिया के लिए इस स्टोरीलाइन को पुश देने के लिए ही था।

ड्रू मैकइंटायर ने लैसनर कि आलोचना करते हुए कहा,"मुझे पता था कि ब्रॉक लैसनर इस सप्ताह रॉ में मौजूद रहने वाले हैं। शुक्र है चैंपियन आए तो सही, वरना इंतज़ार करते करते हमें महीनों बीत जाते हैं।"

बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह के दौरान ड्रू मैकइंटायर 'द शील्ड' के बाकी दो सदस्यों को रिंग में धूल चटा चुके हैं। पहले सैथ रॉलिंस उनका शिकार बने और फिर डीन एम्ब्रोज़। डीन एम्ब्रोज़, जिन्हें रैसलमेनिया में कोई मैच नहीं दिया गया है। अब मैकइंटायर के सामने 'द शील्ड' के आख़िरी सदस्य हैं, जिनके साथ उन्हें रैसलमेनिया 35 में मैच लड़ना है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now