WWE Superstar Roman Reigns की बुकिंग पर दिग्गज ने उठाए सवाल, जानिए कंपनी पर क्या गंभीर आरोप लगाया?

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस
WWE दिग्गज Roman Reigns को लेकर क्या कहा गया?

Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) कंपनी के सबसे बड़े मेगास्टार हैं। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। रेसलिंग दिग्गज स्टीवी रिचर्ड्स (Stevie Richards) ने रोमन की बुकिंग को लेकर सवाल उठाए हैं।

Smackdown/RAW Review शो में बात करते हुए स्टीवी रिचर्ड्स ने दावा किया कि स्टार्स को रोमन रेंस से हारने के कारण नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा,

"उस समय और कुछ हद तक कंपनी के इतिहास में द रॉक के अलावा केवल स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का ही संभवतः वो कैरेक्टर था जो हर जगह छाया हुआ था। अगर ऑस्टिन, शॉन माइकल्स से WestleMania में हार जाते तब क्या आप यह कहते कि ऑस्टिन अगर जीत जाते तब भी वो उतने ही छाए रहते। यह एक साधारण सर्वसम्मति है, जो एक के बाद एक एलए नाइट या कोडी रोड्स के जरिए जाती जा रही है।"

स्टीवी रिचर्ड्स ने आगे कहा

"आप यह जानते है कि वो सभी (रोमन के प्रतिद्वंदी ) बस जरा सा चूक रहे हैं। यही आपका उनके (रोमन रेंस) खिलाफ सांत्वना पुरस्कार है। इसके बाद आप छोटे दिखते हैं। अगर मैं होता तब रोमन के खिलाफ किसी भी स्टोरीलाइन से खुद को बचाता क्योंकि इससे मेरा करियर खराब हो जाता।"

youtube-cover

पिछले तीन साल से ज्यादा समय में रोमन रेंस कंपनी के टॉप पर बने हुए हैं। इस दौरान कुछ दिग्गजों समेत कई सुपरस्टार्स ने रोमन को हटाकर खुद को टॉप पर स्थापित करने की कोशिश की लेकिन ट्राइबल चीफ ने सभी को धराशाई कर अपना 1160 दिन से भी ज्यादा दिन तक वर्ल्ड चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड जारी रखा। हाल ही में ट्राइबल चीफ ने सऊदी अरब में हुए Crown Jewel 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में एलए नाइट को मात दी थी।

WWE Survivor Series 2023 में नहीं दिखेंगे Roman Reigns?

कुछ ही समय पहले Wrestling Observer Newsletter की एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें यह साफ कर दिया गया था कि रोमन रेंस Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, कंपनी ने इस स्थिति से निपटने के लिए WarGames मैच का ऐलान किया है। शो में कुछ दिग्गजों की वापसी को भी प्लान किया गया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now