Roman Reigns: WWE Crown Jewel 2023 के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) का एलए नाइट (LA Knight) से सामना हुआ। इस मुकाबले में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। यह जबरदस्त मैच साबित हुआ और एलए ने मुकाबले में रोमन को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, अंत में ट्राइबल चीफ मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे।
यह मैच शुरू होते ही एलए नाइट ने रोमन रेंस पर अटैक करना शुरू कर दिया और जल्द ही उन्हें ब्लॉकबस्टर मूव दे दिया। इसके बाद ट्राइबल चीफ ने फाइट बैक किया और उन्होंने नाइट की हालत खराब करने की कोशिश की। हालांकि, मेगास्टार आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थे और मुकाबले में हेड ऑफ द टेबल को कांटे की टक्कर दे रहे थे।
यही नहीं, एलए नाइट एक वक्त रोमन रेंस को BFT देकर पिन करने के काफी करीब आ गए लेकिन जिमी उसो ने रोमन का पैर रोप्स पर रखकर उन्हें हारने से बचा लिया। इससे गुस्सा होकर एलए ने जिमी पर खतरनाक हमला कर दिया और उन्होंने रेंस पर भी अटैक किया। हालांकि, अंत में, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने एलए नाइट को बैरिकेड पर स्पीयर देकर धराशाई कर दिया। इसके बाद उन्होंने नाइट को रिंग में लाने के बाद एक और स्पीयर देकर पिन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही रोमन रेंस की 1160 दिनों बाद भी WWE में ऐतिहासिक बादशाहत बरकरार है।
WWE Crown Jewel में जीत के बाद Roman Reigns का अगला कदम क्या होगा?
रोमन रेंस के Crown Jewel में एलए नाइट को हराकर अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करने के बाद सभी उनके अगले कदम के बारे में जानना चाहते हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोमन इस प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद ब्रेक ले सकते हैं और उनका अगला टाइटल डिफेंस Royal Rumble 2024 में देखने को मिल सकता है।
देखा जाए तो ट्राइबल चीफ के फैंस के लिए यह बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। रिपोर्ट्स की माने तो Royal Rumble में रोमन रेंस का सामना एजे स्टाइल्स से हो सकता है। ऐसा लग रहा है कि स्टाइल्स की जल्द ही SmackDown के एपिसोड के जरिए वापसी देखने को मिल सकती है और वो ब्लडलाइन द्वारा किए हमले की वजह से ब्रेक पर हैं।