WWE Crown Jewel रिजल्ट्स: Roman Reigns ने मेगास्टार को चीटिंग से हराया, John Cena की करारी शिकस्त और पूर्व चैंपियन ने वापसी करते हुए मचाया बवाल

WWE
WWE Crown Jewel 2023 में क्या-क्या हुआ?

Crown Jewel 2023: WWE Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट का अंत हो गया है। यह इवेंट काफी ज्यादा धमाकेदार रहा। शो की शुरुआत वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के साथ हुई और मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस बीच फैंस को एक नया चैंपियन भी देखने को मिला। अब बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते हैं Crown Jewel 2023 के रिजल्ट्स पर:

WWE Crown Jewel 2023 के प्री-शो में हुआ Sami Zayn vs JD McDonagh

सैमी ज़ेन और जेडी मैकडॉना के बीच प्री-शो में जबरदस्त सिंगल्स मैच देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स को जितना भी समय मिला इसका उन्होंने अच्छे से फायदा उठाया और कई शानदार मूव्स का इस्तेमाल भी किया। मुकाबले के अंत में जेडी मैकडॉना मूनसॉल्ट देने गए, लेकिन ज़ेन ने काउंटर किया और उनके हैलुवा किक लगाई। इसके बाद थंडरबॉम्ब हिट करते हुए जेडी को पिन किया और इस मुकाबले को जीत लिया।

विजेता: सैमी ज़ेन की जीत

WWE Crown Jewel 2023 में Seth Rollins vs Drew Mcintyre (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)

सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के साथ मेन शो की शुरुआत हुई। ड्रू ने मुकाबला शुरू होने के साथ ही सैथ को मुश्किल में डालने का प्रयास किया, लेकिन रॉलिंस भी पूरी तरह से तैयार थे और उन्होंने शानदार तरीके से पलटवार किया। दोनों सुपरस्टार्स ने कई बार एक दूसरे के मूव्स को काउंटर किया और साथ ही असफल पिन भी देखने को मिले। अंत में ड्रू मैकइंटायर क्लेमोर किक को मिस कर गए और रॉलिंस ने पहले पेडिग्री हिट की। इसके बाद स्टॉम्प हिट करते हुए स्कॉटिश वॉरियर को पिन किया और इस मैच को जीत लिया। मुकाबला हारने के बाद मैकइंटायर निराश होते हुए बैकस्टेज चले गए।

विजेता: सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया

मैच के बाद जब सैथ रॉलिंस रिंग में मौजूद थे, तभी डेमियन प्रीस्ट अपना Money in the Bank ब्रीफकेस लेकर आ गए। जब ऐसा लग रहा था कि वो कैशइन कर लेंगे तभी सैमी ज़ेन ने हुडी पहनते हुए प्रीस्ट पर अटैक किया और फिर वो डेमियन का ब्रीफकेस को लेकर फैंस के बीच भाग गए। डेमियन प्रीस्ट भी उनके पीछे गए, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। रिंग में रॉलिंस यह सब देखकर हंसते हुए दिखाई दिए।

WWE Crown Jewel 2023 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए फैटल 5वे मैच

विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली, नाया जैक्स, राकेल रॉड्रिगेज़, शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क के बीच फैटल 5वे मैच देखने को मिला। इस मैच के लिए रिप्ली ने बहुत ही शानदार एंट्री की और फैंस की तरफ से भी उन्हें अच्छा रिएक्शन मिला। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से काफी ज्यादा जबरदस्त रहा और कई शानदार स्पॉट्स भी देखने को मिले। मैच में एक पल ऐसा भी आया जब शेना बैज़लर ने एक साथ रिया रिप्ली, राकेल रॉड्रिगेज़ और नाया जैक्स को सबमिशन मूव में जकड़ लिया था। वो तो ज़ोई स्टार्क ने आकर इस होल्ड को तोड़ा था। इसके बाद भी मैच में शामिल सभी स्टार्स ने जीतने का पूरा प्रयास किया, लेकिन अंत में रिप्ली ने बैज़लर को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: रिया रिप्ली ने WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिटेन किया

#) WWE Crown Jewel 2023 में John Cena vs Solo Sikoa

जॉन सीना ने सिंगल्स मैच में सोलो सिकोआ का सामना किया। मुकाबले में ज्यादातर समय सोलो सिकोआ का दबदबा देखने को मिला, लेकिन सीना ने भी हार नहीं मानी और अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर देने का प्रयास किया। इस बीच सीना ने कई बार AA देने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली और सोलो लगातार इसे काउंटर करने में कामयाब हुए। मुकाबले के अंत में सोलो सिकोआ ने जॉन सीना के ऊपर एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि 10 से ज्यादा बार समोअन स्पाइक हिट किया और आखिरकार पिन करके इस मैच को जीत लिया। मैच के बाद फैंस ने सीना के लिए तालियां बजाई।

विजेता: सोलो सिकोआ ने जॉन सीना को हराया

#) WWE Crown Jewel 2023 में The Miz टीवी सैगमेंट

द मिज़ अपना खास टीवी शो लेकर आए, जिसमें उन्होंने सऊदी अरब के इब्राहिम अल हजाज को बुलाया। यह दोनों बात करना शुरू करते उससे पहले ही ग्रेसन वॉलर ने दखल दिया और जल्द ही ब्रॉल देखने को मिला। अल हजाज ने वॉलर पर किक लगाई और फिर द मिज़ ने वॉलर पर स्कल क्रशिंग फिनाले हिट किया। अंत में अल हजाज ने पीपल्स एल्बो हिट करते हुए इस सैगमेंट को खत्म किया।

#) WWE Crown Jewel 2023 में यूएस चैंपियनशिप मैच

रे मिस्टीरियो ने यूएस चैंपियनशिप को लोगन पॉल के खिलाफ डिफेंड किया। दोनों सुपरस्टार्स के बीच बहुत ही जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसमें जहां रे ने जहां अपने टाइटल को डिफेंड करने की पूरी कोशिश की, तो दूसरी तरफ पॉल ने भी चैंपियन बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी वजह से यह मैच काफी शानदार साबित हुआ। मुकाबले के अंतिम पलों में लोगन के एक दोस्त ने ब्रास नकल्स दे दिया, लेकिन गलती से पॉल ने इसे रिंग के बाहर गिरा दिया। इसके बाद सैंटोस इस्कोबार ने उसे उठाया और पॉल के दोस्त को पकड़ने के चक्कर में ब्रास नकल्स को रिंग में ही छोड़ गए। रे मिस्टीरियो ने 619 मूव लगाने के बाद जब स्प्रिंगबोर्ड लगाने गए तभी पॉल ने ब्रास नकल्स से रे को नॉक-आउट कर दिया और उन्हें पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। पॉल चीटिंग के जरिए नए चैंपियन बनने में कामयाब हुए।

विजेता: लोगन पॉल बने नए यूएस चैंपियन

#) WWE Crown Jewel 2023 में विमेंस चैंपियनशिप मैच

इयो स्काई और बियांका ब्लेयर के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स के बीच यह मुकाबला 16 मिनट से ऊपर चला, जिसमें इन दोनों सुपरस्टार्स ने तो जबरदस्त प्रदर्शन किया ही, लेकिन साथ ही सबसे पहले बेली का दखल देखने को मिला। बेली ने इयो स्काई की मदद करने की काफी कोशिश की और इसका नुकसान बियांका ब्लेयर को हुआ। मैच में एक पल ऐसा भी आया जब रिंग के बाहर बेली को बियांका ब्लेयर पर KOD हिट करने वाली थी, तभी कायरी सेन ने वापसी करते हुए ब्लेयर पर अटैक किया। सेन ने ब्लेयर पर स्पलैश हिट किया और अंत में स्काई ने फायदा उठाते हुए ब्लेयर पर मूनसॉल्ट लगाया और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। रिंग में स्काई और सेन ने साथ में सेलिब्रेट किया, तो दूसरी तरफ रिंग के बाहर बेली यह देखकर हैरान दिखाई दीं।

विजेता: इयो स्काई ने WWE विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया

#) WWE Crown Jewel 2023 में Cody Rhodes vs Damian Priest

जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट का सामना कोडी रोड्स के खिलाफ हुआ। इस मैच में डेमियन प्रीस्ट ने कोडी के चोटिल पैर को निशाना बनाने का प्रयास किया, तो दूसरी तरफ कोडी ने भी जबरदस्त तरीके से पलटवार किया। इस बीच जजमेंट डे के फिन बैलर, जेडी मैकडॉना और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखल देने का प्रयास किया, लेकिन जे उसो ने एंट्री करते हुए तीनों स्टार्स पर सुपरकिक जड़ दी। इस बीच कोडी रोड्स ने प्रीस्ट पर लगातार तीन क्रॉस रोड्स लगाते हुए उन्हें पिन किया और इस मैच को जीत लिया।

विजेता: कोडी रोड्स

#) WWE Crown Jewel 2023 में Roman Reigns vs La Knight (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और एलए नाइट के बीच मुकाबला देखने को मिला। नाइट के लिए जरूर बहुत बड़ा मैच था, लेकिन वो बिल्कुल भी दबाव में दिखाई नहीं दिए और उन्होंने ट्राइबल चीफ को कड़ी टक्कर दी। दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर कई मूव्स लगाए और साथ ही काउंटर मूव्स भी देखने को मिले। नाइट ने रेंस द्वारा लगाए गए स्पीयर और सबमिशन मूव से खुद को बचाया, लेकिन जिमी उसो ने मैच में दखल देते हुए नाइट का ध्यान जरूर भटकाया। अंत में नाइट ने जिमी उसो को टेबल पर पटका, इसी वक्त रेंस ने बैरिकेड पर नाइट पर स्पीयर लगाया और फिर रिंग में ले जाकर उनके ऊपर दूसरा स्पीयर लगाया। इसके बाद रेंस ने एलए नाइट को पिन किया और इस मैच को जीत लिया।

विजेता: रोमन रेंस ने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now