WWE में हो सकती है 40 साल के पूर्व चैंपियन की वापसी, साल 2010 में लड़ा था आखिरी मैच

क्या कार्लिटो की वापसी हो पाएगी?
क्या कार्लिटो की वापसी हो पाएगी?

डब्लू डब्लू ई (WWE) पिछले कुछ सालों के दौरान गोल्डबर्ग, शॉन माइकल्स और पूर्व टैग टीम चैंपियन शैल्टन बैंजामिन जैसे कई पूर्व सुपरस्टार्स को कंपनी में वापस लेकर आई है। अब जबकि WWE अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए NXT सुपरस्टार्स को पुश करने में लगी हुई है, फिर भी वह अभी भी ऐसे सुपरस्टार्स को कंपनी में वापस ला रही है जिन्हें कभी WWE यूनिवर्स काफी पसंद किया करते थे।

पूर्व यूएस चैंपियन कार्लिटो भी इन्हीं कुछ सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिन्हें WWE वापस लाना चाहती है। आपको बता दें, कार्लिटो ने साल 2010 में WWE को छोड़ दिया था।

यह भी पढ़े: ट्रिपल एच ने सीएम पंक के WWE में वापसी के संकेत दिए

पूर्व WWE स्टार सैवियो वेगा ने हाल ही में कैनीबल टीवी रिपोर्टर जेरेमी प्रोफेट से बात की, जहां उन्होंने खुलासा किया कि WWE ने कुछ समय पहले ही पूर्व चैंपियन से उनके रिंग में वापसी कराने के लिए संपर्क किया था। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस बातचीत का क्या नतीजा निकला है।

वेगा ने बताया कि उन्होंने कार्लिटो को यह ऑफर स्वीकार करने को कहा। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि पूर्व WWE स्टार प्यूर्टो रिको इंडी सीन में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

youtube-cover

कार्लिटो 2000 दशक के शुरुआती सालों में काफी सफलता हासिल की और उन्हें अपने डेब्यू मैच में ही यूएस चैंपियनशिप जीत ली। इसके बाद वह डायलॉग 'आई स्पिट इन द फेस ऑफ़ द पीपल हु डोंट वांट तो बी कूल' के कारण काफी लोकप्रिय हो गए।

साल 2010 में WWE छोड़ने के बाद से ही कार्लिटो ने प्यूर्टो रिको में कई इंडिपेंडेंट प्रमोशंस में काम करने के साथ-साथ अपनी पिता WWC प्रमोशन में भी काम किया। कार्लिटो आखिरी बार साल 2014 में हॉल ऑफ़ फेम सेरेमनी के दौरान WWE में नजर आए थे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now