'इसका कोई मतलब नहीं'- WWE दिग्गज ने Raw में Jey Uso के शुरूआती सैगमेंट की कमजोर बुकिंग को लेकर कंपनी पर निकाला गुस्सा

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Jey Uso: WWE के पूर्व मुख्य राइटर विंस रूसो (Vince Russo) रॉ (Raw) पर जे उसो (Jey Uso) के शुरूआती सैगमेंट के प्रदर्शन से नाखुश नज़र आए।

Raw की शुरूआत इस हफ्ते जे उसो ने की। बहुत जल्द केविन ओवेंस ने एंट्री की। ओवेंस ने कहा कि ड्रू मैकइंटायर, मैट रिडल के अलावा भी लॉकर रूम में कई लोग हैं जो कि जे उसो को पसंद नहीं करते हैं।

कुछ देर बाद जजमेंट डे ने एंट्री की। बैलर ने कहा कि जजमेंट डे के मन में जे उसो के प्रति काफी सम्मान है। प्रीस्ट ने कहा कि जे जजमेंट डे जॉइन करने के लिए अपना समय ले सकते हैं। इसके बाद डेमियन ने केविन & सैमी के खिलाफ टैग टीम मैच को लेकर बात की।

केविन ने कहा कि सैमी मौजूद नहीं हैं तो वो खुद ही सभी का सामना करेंगे। इसके बाद जे ने कहा कि वो ओवेंस का साथ देंगे। फिर टैग टीम मैच देखने को मिला। केविन और जे को हार का सामना करना पड़ा।

Legion of RAW में विंस रूसो ने बताया कि जे अभी-अभी रोमन रेंस के साथ राइवलरी से बाहर निकले हैं। उन्होंने सवाल किया कि वह इतनी जल्दी दूसरे गुट के साथ क्यों जुड़ना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि यह क्रिएटिव टीम का कमजोर बुकिंग निर्णय था।

यही समस्या है। जे उसो को आखिरकार ब्लडलाइन से बाहर निकलने के लिए काफी कुछ करना पड़ा। वह अपनी आजादी पाने के लिए कठिन दौर से गुजरे। तो क्या हुआ भाई? अब वह Raw में जाएंगे और जजमेंट डे में शामिल होंगे? इसका कोई मतलब नहीं है। इतनी जल्दी उन्हें किसी ग्रुप में शामिल होने का ऑफर नहीं मिलना चाहिए था। इसका कोई मतलब नहीं बनता है। यह बहुत ही कमजोर बुकिंग थी।

youtube-cover

WWE Raw में जे उसो ने केविन ओवेंस को दिया था झटका

वैसे जे उसो के लिए रेड ब्रांड में आगे की राह बहुत कठिन होगी। बैलर और प्रीस्ट के खिलाफ हुए मैच में बहुत बवाल देखने को मिला था। उसो ने गलती से ओवेंस को सुपरकिक मार दी थी। इस वजह से ही दोनों को हार का सामना करना पड़ा था। बैकस्टेज ओवेंस से जे ने माफी मांगी थी, लेकिन केविन ने उन्हें जजमेंट डे में शामिल होने की बात कह दी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now