जॉन सीना ने WrestleMania 36 के लिए चौंकाने वाला ऐलान किया, दिग्गज के कारण बदलना पड़ा फैसला

जॉन सीना का बड़ा ऐलान
जॉन सीना का बड़ा ऐलान

इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में जॉन सीना ने वापसी की और उनके आने से फैंस भी काफी खुश नजर आए। हालांकि उन्होंने ऐलान किया कि इस साल के रेसलमेनिया में वो नजर नहीं आएंगे, लेकिन जब वो वापस जाने लगे तभी द फीन्ड की एंट्री हुई और उन्होंने रेसलमेनिया के साइन की तरफ इशारा किया। इसका बाद सीना ने भी इशारों में हां कहकर उनके चैलेंज को स्वीकार किया। WWE ने भी इस मैच को ऑफिशियल कर दिया है और अब रेसलमेनिया में इन दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि जॉन सीना ने रिंग में एंट्री करते हुए सब इंतजार कर रहे हैं कि वो रेसलमेनिया में क्या करने वाले हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि वो इस साल का रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने लेकिन यह भी कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि वो गुडबाय कह रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि सुपरस्टार रेसलमेनिया मोमेंट पाने के लिए कितनी मेहनत करते हैं और इसी वजह से किसी भी युवा रेसलर की जगह नहीं लेना चाहते हैं। फैंस सीना के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।

यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania के लिए रोमन रेंस के सबसे बड़े मैच का हुआ ऐलान

इसके बाद सीना ने यह भी कहा कि वो अगली बार कब नजर आएंगे उन्हें नहीं पता और थैंक्यू बोलकर वो वापस जाने लगे। जब वो एंट्रैंस रैंप पर थे, तो लाइट ऑफ हो गई और जैसे ही लाइट ऑन हुई उनके पीछे द फीन्ड खड़े थे। द फीन्ड ने रेसलमेनिया के साइन की तरफ इशारा किया और सीना ने भी हां में सिर हिलाया और उनके चैलेंज को स्वीकार करने की ओर इशारा किया। इसके बाद लाइट ऑफ हो गई और स्मैकडाउन का एपिसोड खत्म हो गया था।

जॉन सीना और ब्रे वायट के बीच रेसलमेनिया 30 में मुकाबला में हुआ था, जिसमें हारने के बाद से ही ब्रे वायट का मोमेंटम लगभग खत्म हो गया था। अब रेसलमेनिया में यह मैच होने वाला है और देखना होगा कि वो अपना बदला ले पाते है या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now