बैकी लिंच ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, WWE सुपरस्टार्स ने ट्विटर पर कहा 'बधाई हो'

Ankit
बैकी लिंच
बैकी लिंच

WWE रॉ में बैकी लिंच ने ऐलान किया कि वो प्रेग्नेंट हैं और वो कुछ वक्त का ब्रेक लेंगी। उन्होंने टाइटल को छोड़ दिया हैं जबकि मनी इन द बैंक विजेता असुका को बेल्ट सौंप दी हैं। WWE की पूर्व चैंपियन बैकी लिंच इस दौरान काफी भावुक लगी। हालांकि WWE के बाकी सुपरस्टार्स और दिग्गजों ने बैकी लिंच को बधाई संदेश दिया है। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच का रिश्ता कुछ साल से चल रहा है ,जबकि पिछले साल दोनों ने अपनी सगाई का ऐलान किया था।

(बैकी लिंच को बहुत बहुत बधाई)

(बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस को बधाई। तुम दोनों शानदार माता-पिता बनोगे। असुका को चैंपियन बनने की बधाई )

(बधाई हो बैकी )

(बैकी लिंच के लिए बहुत खुश हूं)

(तुम्हारा मॉमी क्लब में स्वागत हैं बैकी। )

(बैकी लिंच को बहुत सारी बधाई, सभी रिकॉर्ड उन्होंने ब्रेक किए। अब वो मां बनने जा रही हैं, मदर्स डे की बधाई)

(बहुत बधाई बैकी , किसी बच्चे को ये कहने का मौका नहीं मिलता है कि उनकी मां 'द मैन ' हैं लेकिन तुम्हें मिलेगा। )

(बैकी लिंच को बधाई)

(ये एक शानदार खबर है)

(दोनों के लिए बहुत खुश हूं, तुम एक अच्छी मां बनोगीं)

(मां बनने के लिए बैकी लिंच को ढेरों बधाई)

(बैकी को बधाई)

ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 11 मई 2020

Quick Links

App download animated image Get the free App now