WWE Clash of Champions में नए लुक में दिखेंगे रोमन रेंस

Ankit
रोमन रेंस
रोमन रेंस

WWE के दो बार के यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने हाल ही में फैंस से बातें की। ये बातचीत रोमन रेंस ने जूम कॉल के जरिए की। कुछ लकी फैंस ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से बात की। रोमन रेंस से काफी सारे सवाल जवाब किए गए लेकिन कुछ सवालों का जवाब वो दे पाए। रोमन रेंस अब क्लैश ऑफ चैंपियंस में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने भाई जे उसो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। पहले रोमन रेंस को शील्ड की वेस्ट में लड़ते हुए देखा जाता था लेकिन अब वो टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। हालांकि फैंस चाहते हैं कि रोमन रेंस टी-शर्ट के बिना लड़े लेकिन रोमन रेंस अपना नया लुक सामने लाने वाले हैं।

जैसा कि सभी को पता है कि मैं क्या पहनता हूं। मैंने हमेशा से स्वॉट का आउटफिट पहना है और मैं अपने करियर में उसी के साथ दिखा हूं। आप लोग इस संडे को मेरे नए लुक को देखेंगे जिसमें मैं शर्ट के बिना रहने वाला हूं। मैंने कुछ बदलाव किया है जो शायद आपको पसंद आएगा। मैं कोई बॉडी बिल्डर नहीं हूं कि मैरे एब्स दिखे और लेकिन मेरा इस बार लुक काफी अलग होने वाला है।

WWE में रोमन रेंस ने अपना आउट फिट नहीं बदला है

रोमन रेंस ने शील्ड में रहते हुए साल 2012 में WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किया। शील्ड के अलग होने के बाद भी रोमन रेंस ने अपने रिंग गियर को नहीं बदला। हालांकि रोमन रेंस के साथ सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने रिंग गियर को बदल दिया लेकिन रेंस ने पुराने आउट फिट के साथ ही करियर को आगे बढ़ाया।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के हील टर्न को लेकर उनके 'भाई' डीन एंब्रोज का बहुत बड़ा बयान सामने आया

रोमन रेंस को हमेशा से स्वॉट की बेस्ट पहने हुए देखा गया है और उन्होंने इसी रिंग गियर से लोकप्रियता हासिल की है। रोमन रेंस का मैच रेसलेनिया में होने वाला था लेकिन उन्होंने लड़ने से मना किया और गोल्डबर्ग के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन को उतारा गया।

ये भी पढ़ें: WWE रोस्टर में तबाही मचाने वाले रेट्रीब्यूशन ग्रुप के 4 सदस्यों की पहचान हुई

रोमन रेंस ने समरस्लैम के अंत कमबैक किया और फीन्ड समेत स्ट्रोमैन की धुनाई की। पैबेक में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता जबकि अब रोमन रेंस को पॉल हेमन का साथ मिल गया है। अब देखना होगा कि रोमन रेंस क्लैश ऑफ चैंपियंस में किस आउट फिट के साथ आते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now