WrestleMania 38 से पहले Brock Lesnar की WWE चैंपियन के रूप में बादशाहत होगी खत्म, दिग्गज ने बड़ा प्लान तैयार किया?

WrestleMania 38 से पहले ब्रॉक लैसनर का WWE में होगा बड़ा मैच
WrestleMania 38 से पहले ब्रॉक लैसनर का WWE में होगा बड़ा मैच

WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच ऐतिहासिक टाइटल vs टाइटल मैच होगा। इस मैच को लेकर पॉल हेमन (Paul Heyman) ने अपनी बात रखी। 5 मार्च को MSG में होने वाले इवेंट में भी ब्रॉक लैसनर अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। हालांकि अभी तक उनके प्रतिद्वंदी का ऐलान नहीं हुआ। पॉल हेमन ने लैसनर को लेकर भी इस बार कड़ा बयान दिया।

WWE दिग्गज पॉल हेमन ने दिया बहुत बड़ा बयान

Royal Rumble इवेंट में इस बार पॉल हेमन ने लैसनर को बड़ा धोखा दिया था। रोमन रेंस ने भी लैसनर के ऊपर अटैक किया था। ब्रॉक लैसनर इस वजह से अपनी WWE चैंपियनशिप को बॉबी लैश्ले के खिलाफ हार गए थे। लैसनर ने इस बार मेंस रंबल मैच अपने नाम किया। WrestleMania में अपनी प्रतिद्वंदी के रूप में लैसनर ने रोमन रेंस को चुना।

5 मार्च को लैसनर का बड़ा मैच होगा। पॉल हेमन ने लैसनर को हराने के लिए पहले से प्लान तैयार कर लिया है। पॉल हेमन ने Battleground podcast को दिए गए इंटरव्यू में कहा,

WrestleMania में लैसनर पूर्व चैंपियन के रूप में उतरेंगे। उनके हाथ में WWE चैंपियनशिप नहीं होगी। रोमन रेंस के खिलाफ वो कुछ नहीं कर पाएंगे। मैंने लैसनर को MSG में हराने का प्लान तैयार कर लिया है। WrestleMania में बहुत ही खराब हालत में लैसनर एंट्री करेंगे। MSG में ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल हारेंगे। मेरे प्लान को पब्लिक ने यहां स्वीकार करना पड़ेगा।

पॉल हेमन ने कुछ हफ्ते पहले कहा था कि इस बार MSG में कुछ ऐतिहासिक होगा। पॉल हेमन ने फैंस से टिकट खरीदने का अनुरोध भी किया था। पॉल हेमन कुछ ना कुछ बड़ा इस इवेंट में करेंगे। इस बात के पूरे संकेत उन्होंने दे दिए। वैसे पहले MSG में ब्रॉक लैसनर अपनी WWE चैंपियनशिप को बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करने वाले थे। बॉबी लैश्ले इंजरी के कारण बाहर हो गए है। अब लैसनर किसके खिलाफ टाइटल डिफेंड करेंगे ये किसी को नहीं पता। हालांकि बॉबी लैश्ले भी इस इवेंट में वापसी कर सकते है्ं। WWE बड़ा सरप्राइज फैंस को दे सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now