साल 2020 में इन 5 सुपरस्टार्स को मिलेगा बड़ा पुश

Enter caption

पॉल हेमन जिस सुपरस्टार के ऊपर हाथ ऱख देते हैं वो सफलता की ऊंची उड़ान भर लेता है। लैसनर के साथ वो कई सालों से काम कर रहे हैं और सभी को पता है कि लैसनर जैसा दूसरा कोई नहीं है। अगले साल फरवरी में विंस मैकमैहन कुछ टाइम के लिए अपनी ड्यूटी से बाहर रह सकते हैं। पॉल हेमन के पास इस समय मंडे नाइट रॉ का चार्ज हैं और वो आने वाले समय में इस शो में कई चीजें नई डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े बदलाव जो साल 2020 में WWE में जरूर होने चाहिए

रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा है कि साल 2020 में पॉल हेमन पांच सुपरस्टार्स को पुश देकर आगे बढ़ा सकते हैंं। इस लिस्ट में एलिस्टर ब्लैक, रिकोशे, बडी मर्फी, मैकइंटायर और शार्लेट फ्लेयर का नाम शामिल हैं।

एलिस्टर ब्लैक और बडी मर्फी इस समय फ्यूड में शामिल हैं। अपनी फाइट से इन दोनों ने WWE यूनिवर्स का दिल जीत लिया है। रिंग में काफी अच्छा काम इन दोनों ने किया है। टीएलसी में एलिस्टर ब्लैक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन बडी मर्फी ने यहां पर सूझबूझ के साथ उनके साथ काम किया। रिकोशे ने भी इस साल अच्छा काम किया है वहीं मैकइंटायर के पुश का फैंस इंतजार कर रहे हैं। मैकइंटायर को पुश देने की बात कई बार छिड़ चुकी हैं लेकिन आजतक ऐसा हो नहीं पाया है।

शार्लेट फ्लेयर भी जल्द ही टाइटल पिक्चर मेें आने वाली हैं। रॉयल रंबल में भी ये हो सकता है।

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now