SmackDown की 20वीं सालगिरह के खास एपिसोड के लिए रोमन रेंस के बड़े मैच की घोषणा हुई

स्मैकडाउन के बड़े शो के लिए रोमन रेंस को एडवर्टाइज किया जा रहा है
स्मैकडाउन के बड़े शो के लिए रोमन रेंस को एडवर्टाइज किया जा रहा है

4 अक्टूबर 2019 को डब्लू डब्लू ई (WWE) FOX नेटवर्क पर नई शुरुआत करने वाला है। हमें स्मैकडाउन का नया संस्करण FOX के स्पोर्ट्स प्रोग्रामिंग की ओर से देखने को मिलेगा। WWE ने नए नेटवर्क पर स्मैकडाउन के डेब्यू को 20वीं सालगिरह का नाम दिया है। यह शो स्टेपल सेंटर, लॉस एंजिलिस से सीधा प्रसारित होगा।

हमें स्मैकडाउन के इस खास एपिसोड में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स देखने को मिलेंगे, जिसमें ब्रॉक लैसनर, कर्ट एंगल, मिक फोली, ट्रिश स्ट्रेटस, बुकर टी, हल्क होगन, गोल्डबर्ग, जैरी लॉलर, मार्क हेनरी, स्टिंग और रिक फ्लेयर का नाम शामिल है।

अभी स्मैकडाउन के डेब्यू में बहुत ज्यादा समय है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि कुछ और बड़े नाम हमें यहां देखने को मिल सकते हैं। लॉस एंजिलिस के स्टेपल सेंटर ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट स्मैकडाउन की 20वीं सालगिरह को लेकर बड़ी घोषणा की।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WWE में भविष्य को लेकर अहम जानकारी सामने आई

उन्होंने बताया कि कोफी किंग्सटन अपनी WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन और डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करेंगे। खास बात तो यह है कि स्टेपल सेंटर की वेबसाइट कुछ अलग चीज़ दिखा रही है।

स्टेपल सेंटर की वेबसाइट के अनुसार, हमें 4 अक्टूबर को न्यू डे vs रैंडी ऑर्टन, डेनियल ब्रायन और रोवन का एक टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा रोमन रेंस और समोआ जो के बीच एक सिंगल्स मैच को एडवर्टाइज किया जा रहा है। WWE इसके अलावा ब्रॉक लैसनर और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली को भी एडवर्टाइज कर रहा है।

खैर, वेबसाइट पर यह भी लिखा गया है कि कार्ड में परिवर्तन हो सकता है। WWE ने अभी इन चीज़ों की घोषणा नहीं की है लेकिन लग रहा है कि कुछ मैच बदलने वाले हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now