WWE Elimination Chamber से पहले Ronda Rousey ने अपने साथी के साथ मिलकर 2 Superstars को किया ढेर, हासिल की बड़ी जीत

Pankaj
WWE SmackDown  में हुआ शानदार मैच
WWE SmackDown में हुआ शानदार मैच

Ronda Rousey: WWE SmackDown में इस हफ्ते फैंस को बहुत मजा आया। शो की शुरूआत ही धमाकेदार मैच से हुई। नटालिया (Natalya) और शॉट्ज़ी (Shotzi) का मुकाबला रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और शेना बैज़लर (Shayna Baszler) के साथ हुआ। ये मैच शानदार रहा। राउजी और बैज़लर ने अच्छी जीत हासिल की।

Elimination Chamber 2023 से पहले ब्लू ब्रांड का ये अंतिम एपिसोड था। राउजी और बैज़लर ने यहां अच्छा काम किया। इस मुकाबले में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। सभी सुपरस्टार्स ने तगड़ा काम किया। मैच का अंत भी मजेदार रहा। बैज़लर ने होमटाउन सुपरस्टार नटालिया को रिंग के बाहर खींचा। रिंग में रोंडा ने शॉट्ज़ी को आर्मबार में फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट किया।

बैज़लर और रोंडा का दबदबा रोस्टर में जारी हैं। खासतौर पर नटालिया के ऊपर अभी तक जबरदस्त अटैक इन दोनों ने किया। ऐसा लग रहा है कि आगे भी इनकी राइवलरी जारी रहेगी। राउजी ने पिछले हफ्ते ही कंपनी में लंबे समय बाद वापसी की थी। वापसी के बाद उन्होंने अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए थे।

WWE WrestleMania 39 में होगा रोंडा राउजी का तगड़ा मुकाबला

WrestleMania 39 में भी बैज़लर और रोंडा का शानदार मैच होगा। कहा जा रहा है कि डैमेज कंट्रोल के साथ इनका मुकाबला होगा। विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ये मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। राउजी के लिए कंपनी ने कुछ ना कुछ अच्छा प्लान बनाया होगा।

पिछले साल 30 दिसंबर को हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में राउजी को बड़ा झटका लगा था। शार्लेट फ्लेयर ने वापसी कर उन्हें Smackdown विमेंस चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी थी। दोनोंं के बीच अच्छा मैच भी हुआ। रोंडा को हार का सामना करना पड़ा था। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि मेनिया में राउजी और बैकी लिंच के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि अभी तक इस मुकाबले को लेकर कोई भी कंफर्म अपडेट सामने नहीं आया है। आने वाले कुछ महीनों में बहुत सी चीजें क्लियर हो जाएंगी। फिलहाल Elimination Chamber के ऊपर सभी की नजरें टिकी होंगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now